[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

शिवालिक पहाड़ियों पर जंगल में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम

सहारनपुर: शिवालिक पहाड़ियों पर जंगल में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जनपद के बेहट क्षेत्र में बुधवार को शिवालिक पहाड़ियों पर जंगल में भीषण आग लग गई। बताया गया कि तेज हवाओं के साथ आई चिंगारी से यह आग लगी।

बता दें कि तहसील बेहट का खुवाशपुर गांव शिवालिक जंगल से सटा हुआ है। 600 परिवारों और 3500 की आबादी वाले इस गांव में 60 फीसदी छप्पर के मकान हैं। बुधवार को शाम चार बजे जंगल में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने के तीन घंटे बाद शाम करीब सात बजे फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीण आग बुझाने में लगे हुए हैं।
आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मची है। साथ ही लोगों का रोते-बिलखते बुरा हाल है। तेज हवाओं से आग ने विकराल रूप ले लिया है। गांव में कई छप्पर के मकान जलकर राख हो गए। फिलहाल कोई जान की हानि नहीं है। लेकिन लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस भी लोगों को गांव से बाहर निकालने में जुटी हुई है।

Show More

Related Articles

Close