[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

घर की छत पर मोबाइल टावर लगाने की रोक की मांग को लेकर बच्चें भी उतरे सड़कों पर

कृष्णानगर मुख्य बाजार में एक घर की छत पर मोबाइल टावर लगाने की रोक की मांग को लेकर बच्चे भी निकले सड़कों पर

कृष्णा नगर में टावर को लेकर पिछले हफ्ते भी दुकानदारों के साथ हो चुकी है मारपीट जिसमें कृष्ण नगर उद्योग व्यापार मंडल के कुछ पदाधिकारियों को आई थी गंभीर चोटें| बाजार के दुकानदारों और वहां रह रहे निवासियों का कहना है कि यदि बाजार में घर की छत पर टावर लगा तो टावर से निकलने वाली रेडिएशन से हम पर, हमारे बच्चों पर और आने वाले ग्राहकों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा बुरा असर| जिससे बढ़ेंगी बीमारियां| टावर लगवाने वाले ग्रह स्वामी से प्रार्थना करने पर भी नहीं मान रहा है गृह स्वामी| कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद ग्रह स्वामी कंपनी द्वारा टावर लगवाने का प्रयास करता रहता है |जिसकी शिकायत अभी जल्दी में डिप्टी गंज पुलिस चौकी में भी कर चुके हैं वहां के व्यापारी लेकिन ग्रह स्वामी नहीं आ रहा है बाज |

आज स्थानीय बच्चों ने भी सड़क पर आकर हाथ में बैनर लेकर टावर रुकवाने के लिए जताया रोष |बच्चे बोले डीएम अंकल हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करो टावर बाजार से बाहर लगवाने को कहो| वहां के स्थानीय दुकानदारों ने भी अपनी-अपनी दुकानों में बैनर लगाकर टावर लगाने का किया विरोध बोले यदि टावर लगा तो हम अपने बच्चों को लेकर पलायन करने पर होंगे मजबूर| यदि यह मैटर जल्द ना सुलझा तो हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना| बढ़ सकता है बलवा|

सह संपादक- संजय गोयल

Show More

Related Articles

Close