[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

कस्बे मैं फैली गंदगी को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने दिया नगर पंचायत दनकौर पर धरना

कस्बे मैं फैली गंदगी को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने दिया नगर पंचायत दनकौर पर धरना

आज हिन्दू युवा वाहिनी दनकौर मंडल अध्यक्ष नवीन पंडित के नेतृत्व में कस्बे में लगाया जा रहे कूड़े के ढेरों को लेकर नगर पंचायत के गेट पर बैठे|

नवीन पंडित ने आरोप लगाया की कस्बे मे जगह जगह पानी में गंदगी बच्चों को बीमार कर रही है। जिसके विरोध में कार्यकर्ता नगर पंचायत के गेट पर बैठे है।

जहाँ नगर पंचायत दनकौर अधिशासी अधिकारी सीमा राघव को हिन्दू युवा वाहिनी ने ज्ञापन देकर अवगत कराया जिसका निस्तारण करने को करने को लेकर सीमा राघव ने कर्मचारियों को आदेश भी दिया व कूड़े की ढेर से जल्द समाधान कराया जाएगा |नवीन पंडित ने कहा कि अगर समस्या का निस्तारण होने का आश्वासन ठोस नही मिला तो कोई भी कार्यकर्ता नही उठेगा कार्यालय में तालाबन्दी की जायेगी क्योंकि अधिकारी सरकार को बदनाम करने पर लगे है।योगी सरकार में ऊपर से आदेश के बावजूद कोई भी अधिकारी धरातल पर काम करने को तैयार नही है।अगर यही हाल होता रहा तो इनका पर्दा फास करने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी हर जोर विरोध करेगी सरकार को बदनाम करने वालो को जेल भेजा जायेगा सरकार की मनसा के अनुसार जनता को मिले सुविधाओ में भेद भाव होआ तो विरोध बड़ता जायेगा और कार्यालयों पर ताला बंदी होगी |

महंत बाबा योगी आदित्यनाथ महाराज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के संज्ञान में जल्द अधिकारियों का व्यवहार व कार्यशैली सज्ञान में लाई जायेगी व ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही कराने का काम हिन्दू युवा वाहिनी दनकौर मंडल करेगी |

इस मौके पर मंडल महामंत्री विकाश शर्मा,मंडल प्रभारी शिवम गोयल,मंडल सहसंयोजक देव कुमार,मंडल कार्यकर्ता ललित कसाना,मंडल कार्यकर्ता हर्ष नागर ,बंटी राजपूत , मंडल गौ रक्षा प्रमुख अभिषेक सैनी, मंडल कार्यकर्ता एडवोकेट राघव सिंघल,जिम्मी राजेन्द्र बैरागी,महेश योगी,गौरव कुमार,नेमपाल भाटी,मोहित हिन्दू,दीपक राजपूत,सचिन शर्मा,हेमंत शर्मा,धर्मी भाटी,विवेक कसाना, सोनू योगी, आदि मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Close