[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगरग्रेटर नोएडा

आरडब्लूए डेल्टा 2 सेक्टर की समस्याओं को लेकर मीटिंग आहूत हुई

आरडब्लूए डेल्टा 2 सेक्टर की समस्याओं को लेकर मीटिंग आहूत हुई

ग्रेटर नोएडा:- आज दिन रविवार को आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान की अध्यक्षता में कार्यालय जी 228 डेल्टा टू पर वार्षिक मीटिंगआहूत की गई और संचालन सचिव नवीन चौधरी एडवोकेट ने किया मीटिंग मैं सेक्टर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई |

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान ने कहा की सेक्टर के अंदर चोरी लूट चैन स्केचिंग जैसी कई घटनाएं घट चुकी हैं और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की फुटेज से ऐसा प्रतीत होता है की सेक्टर के अंदर कंप्लीशन के मकानों में जो लेबर तबके के लोग रह रहे हैं उनके द्वारा इस प्रकार की गतिविधि की जा रही है इसलिए सेक्टर वासियों के सामने किरायेदारों का पुलिस के द्वारा सत्यापन कराए जाने का मुद्दा उठाया और कहां की सेक्टर की सुरक्षा व्यवस्था में सभी सेक्टर वासियों का सहयोग होना चाहिए जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने समर्थन किया मीटिंग में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया की कंप्लीशन के मकानों में रह रहे निवासियों का पुलिस सत्यापन कराया जाएगा |

उपाध्यक्ष मनीष भाटी बी.डी.सी ने कहा कि सेक्टर डेल्टा 2 के अंदर जितने भी वाहन हैं उन पर भी आरडब्लूए का स्टीकर होना चाहिए जिससे संदिग्ध वाहन की पहचान हो सके और कहां की पूरा सेक्टर बहुत जल्द ही 32 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में लाइव हो जाएगा और उपस्थित प्रबंध कार्यकारिणी के व सेक्टर वासियों का यह सुझाव आया की सेक्टर के अंदर सभी ब्लॉकों की अलग-अलग कमेटी का गठन किया जाए उस कमेटी के द्वारा सेक्टर की समस्याओं पर उचित समय पर कार्यवाही किए जाने में सहयोग मिलेगा मीटिंग में प्राधिकरण के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की लापरवाही पर भी चर्चा की गई उपस्थित सभी सदस्यों ने कहा की ऐसी घोर लापरवाही पिछले 20 सालों में कभी नहीं देखी सभी सेक्टर वासी प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों से मिलकर विभिन्न समस्याओं का समाधान समय से कराए जाने के लिए प्रयासरत रहेंगे |

इस मौके पर अजब सिंह प्रधान,मनीष भाटी बी.डी.सी,नीरा डागुर,भीम सिंह प्रधान,पुलिस विभाग से कांस्टेबल सोहनवीर सिंह,कांस्टेबल सुमित कुमार,महावीर कसाना,सुरेंद्र सिंह नेगी,प्रमोद मिश्रा,सीपी शर्मा,एसके वर्मा,संजय भाटी भोपाल भाटी,सुधीर कसाना,रविंद्र भाटी ,सुनील गुप्ता,राजबीर भाटी,शिव कुमार भारद्वाज,वीके गुप्ता,राजेश चोहॉन,केएल डाबर,दीपेन्द्र, श्रीमती राज शर्मा,आदि लोग उपस्थित रहे |

Show More

Related Articles

Close