[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर भाजपा मंडल दनकौर ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर भाजपा मंडल दनकौर ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि मनाई

दनकौर : भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के विशंबर दयाल राम मूर्ति देवी इंटर कॉलेज मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई|

मंडल मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा ने बताया की नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा” और दिल्ली चलो का नारा देने वाले सुभाष चंद्र बोस की आज पुण्यतिथि है। उनको नेता जी के नाम से भी जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि वे भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी और सबसे बड़े नेता थे। सुभाष चन्द्र बोस को बंगाली में शुभाष चॉन्द्रो बोशु कहा जाता था। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था।

उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है।

कुछ इतिहासकारों का मानना है कि जब नेता जी ने जापान और जर्मनी से मदद लेने की कोशिश की थी तो ब्रिटिश सरकार ने अपने गुप्तचरों को 1941 में उन्हें ख़त्म करने का आदेश दिया था। नेता जी ने 5 जुलाई 1943 को सिंगापुर के टाउन हाल के सामने ‘सुप्रीम कमाण्डर’ के रूप में सेना को सम्बोधित करते हुए “दिल्ली चलो!” का नारा दिया और जापानी सेना के साथ मिलकर ब्रिटिश व कामनवेल्थ सेना से बर्मा सहित इम्फाल और कोहिमा में एक साथ जमकर मोर्चा लिया।  इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी मंडल महामंत्री अमित नागर राजेंद्र योगी अनिल मांगलिक नगर संयोजक अतुल मित्तल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे |

Show More

Related Articles

Close