[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
धर्म

बंगाली समाज की आज से मां दुर्गा की पूजा अर्चना

जयपुर : जयपुर सॕवाजनिन दुर्गा पूजा कमिटी के तत्वावधान में नवरात्रा में माता दुर्गा रानी की भव्य आयोजन किया गया । पूजा समारोह के भव्य रूप देने के लिए पूरी तैयारी हो गई है । जयपुर सॕवाजनिन दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष सुमित्रा मजूमदार ने बताया कि नवरात्रा की महा षष्ठी के पूजन के दिन से मेले के साथ शुभारंभ होगा । बनीपार्क स्थित जनउपयोगी भवन, गुलाब उधान समिति, बसंत मार्ग पर दुर्गा पूजा में 34वां साल में ʼशरद उत्सवʼ के नाम दिया गया है ।

दुर्गा पूजा षष्टी दिन शुकॖवार 20 अक्टूबर आज से मनाया गया । पूजा समारोह विजय दशमी के दिन सम्पन्न होगा । इस साल पहली बार 24 घंटे मातारानी के दर्शन के लिए खुले रहेंगे। आज से अनोदो मेला के आयोजन भब्य रूप से किया गया है | दिनेश सेन ने बताया कि आज से यहां बंगाली समाज बड़ी संख्या में भाग लेंगे । इस बार भीड़ उमड़ने की सम्भावना ज्यादा है । जिससे भीड़ एक जगह एकत्रित नही हो इसके लिए स्वयंसेवक की अहम भूमिका होगी,

 

 

Show More

Related Articles

Close