[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

प्रदूषण जांच में मच रही है खुली लूट संचालक वसूल रहा  दोगुनी रकम

वाहन चालक की शिकायत पर एस ओ ने बंद कराया प्रदूषण जांच केंद्र

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) औरंगाबाद में वाहनों के प्रदूषण जांच केंद्र पर उपभोक्ताओं को जमकर लूटा जा रहा है। मौहल्ला गुलावटी निवासी आसिफ अपने वाहन स्वामी पुलकित अग्रवाल की गाड़ी लेकर नई मंडी के सामने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पैटृोल पंप पर बने प्रदूषण जांच केंद्र पर शनिवार को शाम गाड़ी का प्रदूषण चैक कराने पहुंचा। एक साल की वैधता अवधि तक प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में संचालक मुकेश कुमार ने आसिफ से 180 रुपए मांगे। आसिफ ने रसीद मांगी तो संचालक ने रसीद देने से साफ मना कर दिया। आसिफ ने बताया कि एक वर्ष की फीस मात्र नब्बे रुपए ही निर्धारित है।

आसिफ ने मामले की शिकायत फोन पर थाना प्रभारी प्रताप सिंह से की तो हाईवे पर मौजूद थाना प्रभारी प्रताप सिंह तत्काल प्रदूषण जांच केंद्र पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। मुकेश कुमार ने बताया कि रसीद नहीं है। तब थाना प्रभारी ने मुकेश कुमार को जमकर लताड़ लगाई और रसीद लेकर आने तक प्रदूषण जांच केंद्र को बंद रखने का निर्देश दिया और अपने सामने ही केंद्र को बंद कराया।

उपभोक्ता ने मामले की शिकायत एस डी एम सदर से भी कर खुली लूट को बंद कराने का आग्रह किया है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close