[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

हिंदी दिवस के उपलक्ष में हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

हिंदी दिवस के उपलक्ष में हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

दनकौर: बिशंभर दयाल राम मूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर दनकौर मैं हिंदी दिवस के उपलक्ष में हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका से शुप्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य माननीय जयप्रकाश सिंह ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया ,

जन जन की भाषा है हिंदी भारत की आशा है हिंदी जिसने पूरे देश को जोड़े रखा वह मजबूत धागा है हिंदी हिंदुस्तान की गौरव गाथा है हिंदी एकता की अनुपम परंपरा है हिंदी जिसके बिना हिंद थम जाए ऐसी जीवन रेखा है हिंदी जिसने काल को जीत लिया है ऐसी कालजयी भाषा है हिंदी सरल शब्दों में कहा जाये जिसको जीवन की परिभाषा है हिंदी

आयोजन किया गया,

जिसमें 3 वर्ग के भैया बहनों ने भाग लिया कक्षा 6 से 8 तक बाल वर्ग 9 से 10 तक किशोर वर्ग तथा कक्षा 11 से 12 तक तरुण वर्ग में निबंध के अलग-अलग विषय निबन्ध प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता के संयोजक विद्यालय के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता शिव शंकर शर्मा रहे सभी भैया बहनों ने इस प्रतियोगिता में पूर्ण मनोयोग से भाग लिया। इस अवसर पर निम्न बहिनों ने अपने विचार प्रस्तुत किये – कशिश 10thB, सैजल 10thB, निशा 10thB व जिया शर्मा 9thB

अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Show More

Related Articles

Close