[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

श्री द्रोण गौशाला समिति के चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, शांति व्यवस्था हेतु महिलाओं सहित प्रत्याशियों को मुचलके से किया पाबंद

दनकौर :श्री द्रोण गौशाला प्रबंधक समिति के चुनावों का इंतजार लगभग खत्म , कल रविवार 19 सितंबर को लगभग 860 मतदाता 20 बूथों पर जाकर

प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दनकौर के श्री द्रोण डिग्री कॉलेज में पांच पदाधिकारी व सात सदस्यों के लिए मतदान करेंगे,

सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के लिए आश्वस्त हैं व पूरी ताकत लगाए हुए हैं कुछ प्रत्याशी अपने पैनल के बल पर जीत पक्की मान रहे हैं तो कुछ दोनों पक्षों से संपर्क साध कर अपनी जीत पक्की करने में लगे हैं ,

दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी चुनाव को पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण ढंग से कराने हेतु योजना तैयार करे हुए हैं ,

दनकौर कोतवाल श्री अरविंद पाठक ने आज ग्लोबल न्यूज़ 24×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को एक भेंट में बताया कि कल डिग्री कॉलेज में हो रहे चुनावों को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है सभी मतदान स्थल पर प्रातः 8:00 बजे तक पहुंच जाएंगे पर्याप्त मात्रा में पी ए सी व पुलिस व्यवस्था की जा चुकी है, पाठक जी ने साफ शब्दों में सभी को चेताया है कि किसी भी कीमत पर गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा गड़बड़ी व अशांति करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, सभी प्रत्याशियों को भी कल बैठक में समझा दिया गया है ,

शांति व्यवस्था को लेकर अब तक महिलाओं सहित कुल 87 को 107 / 116 धारा में पाबंद किया गया है,

Show More

Related Articles

Close