[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

मनिहार सिद्दी समाज की बैठक हुई आयोजित 

मनिहार सिद्दी समाज की बैठक हुई आयोजित 

बुलंदशहर : मेरठ में मनिहार सिद्दीकी समाज के लोगों द्वारा किया गया मीटिंग का आयोजन,जिसकी अध्यक्षता हाजी मोहम्मद उमर सिद्दीकी और संचालन गुफरान सिद्दीकी किया, मुख्य अतिथि के तौर पर रहे मेरठ मंडल के कोऑर्डिनेटर हाजी खालिद सिद्दीकी

इस सभा में मेरठ मंडल के सभी जनपदों के सैकड़ों से ज्यादा लोगों ने भाग लियाइस सभा का मुख्य एजेंडा तालीम से तस्वीर बदलेगीके तहत 11 बिंदुओं पर चर्चा की गई जिससे समाज की बुराइयां खत्म हो सके और सिद्दीकी समाज बुलंदी की ओर प्रेरित हो सकें

  1. तंजीम का पहला काम और मकसद बिरादरी के अंदर तालीम के लिए बेदारी पैदा करना है जिसमें दुनिया भी और दीनी तालीम दोनों शामिल हैं
  2. बिरादरी के स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्पेशल कैंप उन्हें आगे बढ़ाने व काबिलियत के हिसाब से नौकरी दिलाने में रहबरी करना है
  3. बिरादरी में फैली बुराइयां जैसा कि नशा करना फिजूल खर्चा करना और गलत कामों के लिए तहरीक चलाना है
  4. बिरादरी की बेवफा गरीब का तीनों को सरकारी योजनाएं, व वह घरेलू कुटीर उद्योग से जोड़कर अपने पैरों पर खड़ा करना है
  5. बिरादरी के गरीब मिस्कीन भाइयों के लिए हर वक्त हर संभव मदद करना है
  6. बिरादरी के बालिग लड़के व लड़कियों के रिश्तो में मदद करना ताकि उनकी शादी में कोई रुकावट ना हो
  7.  सरकार के समाज कल्याण व अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बिरादरी के लोगों को दिलाना
  8. बिरादरी में आपसी भाईचारा पैदा करना और खादा री पैदा करना ताकि ज्यादातर आपसी झगड़े का पुन्न निपटारा करना है
  9. बिरादरी भाइयों को सेहत के लिए जागरूक करना और बीमारियों से बचने के लिए स्पेशल कैंप का आयोजन करना
  10.  हर जाईज काम को बिस्मिल्लाह पढ़कर शुरू करना और सलाम को आम करना जिससे बिरादर अल्लाह की रहमत और सलामती में रहे और तकब्बुर ग़ालिब ना हो
  11. अपने मुल्क भारत में आए संविधान में पूरा अकीदा रखना और यकीन रखना व आईन में दिए गए हुकूक व फराईज का पुरी इमानदारी से पालन करना

बिरादरी के सभी लोगों ने इन 11 बिंदुओं पर अपनी अपनी बात रखीऔर इन बिंदुओं को बिरादरी के अंदर सरेआम करने की हिदायत दी,

इस मौके पर वसीम अहमद सिद्दीकी एडिटर इन चीफ वसीम अहमद सिद्दीकी, नईम सिद्दीकी ,हाजी यामीन सिद्दीकी,अरशद सिद्दीकी ,राशिद सिद्दीकी ,मुस्ताक सिद्दीकी,अब्बास सिद्दीकी , रसीद सिद्दीकी,कय्यूम सिद्दीकी,

हाजी यामीन सिद्दीकी ,हाजी अजीज सिद्दीकी, शकील सिद्दीकी ,हाजी रिजवान सिद्दीकी ,इकबाल सिद्दीकी, मास्टर जमालयूसुफ सिद्दीकी ,जावेद सिद्दीकी,  हाजी हमीद सिद्दीकी, यामीन सिद्दीकी, मुस्ताक सिद्दीकी, अब्बास सिद्दीकी ,नौशाद सिद्दीकी ,डॉक्टर इमलाक सिद्दीकी ,शहजाद सिद्दीकी ,मुरसलीन सिद्दीकी तंजीम सिद्दीकी ,अमजद सिद्दीकी ,डॉ जाकिर सिद्दीकी, फुरकान सिद्दीकी ,रईस सिद्दीकी ,आबिद सिद्दीकी नीलू सिद्दीकी ,आशु सिद्दीकी ,हाकिम अली सिद्दीकी, उस्मान सिद्दीकी, इमरान सिद्दीकी, शाह फैसल सिद्दीकी, गुलाम नबी सिद्दीकी ,जाहिद सिद्दीकी, अबरार सिद्दीकी ,अब्दुल हफीज सिद्दीकी अमीर हमजा, हारून सिद्दीकी ,सगीर अहमद सिद्दीकी, मौजूद रहे।

सह संपादक- संजय गोयल
रिपोर्टर- नितिन सोनी

Show More

Related Articles

Close