[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

अखिल भारतीय महिला अग्रवाल महासभा ने बसंत पंचमी पर किया रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

मथुरा: अखिल भारतीय महिला अग्रवाल महासभा की अध्यक्ष “नीलम अग्रवाल” के तत्वाधान में बसंत पंचमी का रंगारंग प्रोग्राम एक स्थानीय होटल में संस्था के सभी पदाधिकारी गण और अन्य सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के शुरुआत में ही पुलवामा अटैक में शहीद हुए हमारे हिंदुस्तानी भाईयो के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया,


रश्मि गर्ग जी, मीनू अग्रवाल जी और बीनू अग्रवाल जी इस प्रोग्राम की संयोजिका बनी,कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और महाराजा अग्रसेन के समक्ष दीप प्रज्वलित और माल्याअर्पण करके किया गया,
पैंक्चुअलिटी गेम संगठन मंत्री पिंकी अग्रवाल जी द्वारा खिलाया गया।मंच संचालन संस्था की उपाध्यक्ष रानी गर्ग जी और महामंत्री दीप्ति अग्रवाल जी द्वारा किया गया


मां शारदे संगीत की देवी है इसलिए मां को प्रसन्न करने के लिए पूजा जी, प्रीति जी ,वंदना गर्ग जी लवली जी और वंदना अग्रवाल जी ने सरस्वती वंदना पर नृत्य करके कार्यक्रम में रंग भर दिए ,
दीप्ति अग्रवाल ने मां सरस्वती जी का किरदार निभाया, वहीं गायन और वादन कल्पना जी और मोनिका जी ने किया,
रोमियो और जूलियट की भूमिका निभाई रुचि और पूजा ने निभाई,
हीर रांझा की पिंकी जी और प्रिया जी ने, सोनी महिवाल की जागृति और स्वेता जी ने ,लैला मजनू की वंदना जी और कविता जी ने ,
बसंत पंचमी हाउजी ने सबका दिल जीत लिया,
सभी प्यारी -प्यारी संयोजिकाओ का सम्मान रचना अग्रवाल,बबिता बंसल और प्रीति अग्रवाल द्वारा किया गया,
इस अवसर पर अतिथियों सहित सभी बहनों ने अजीज भोजन का लुत्फ उठाया, अंत में जिला अध्यक्ष नीलम अग्रवाल जी ने आई हुई सभी बहनों का आभार व्यक्त कियाकिया,

Show More

Related Articles

Close