[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
UNCATEGORIZED

 श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर द्रोण नगरी हुई कान्हा की नगरी, गली गली में सजे मंदिर, सनातन प्रेमियों का उमड़ा सैलाब, घर-घर मनाया जन्मदिन ,लोगों ने रखा व्रत छोटे-छोटे बच्चे बने राधा- कान्हा घूम रहे थे गली-गली

दनकौर: कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व कस्बा दनकौर में इस बार सनातन प्रेमियों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था ऐसी कोई गाली नहीं थी जिसमें भीड़ न हो देखने में लगता था कि जैसे ही मथुरा वृंदावन की कुंज गलियों में घूम रहे हैं

इस बार घर-घर सजावट की गई तो वही वही कस्बे के अंदर जगह-जगह स्थापित मंदिरों की सजावट भी देखते बनती थी

शिव मंदिर चौराहा लंबा गलियारा दनकौर

मंदिरों पर कृष्ण जन्म की खुशी में कलाकारों ने झांकियों व मनमोहक भजनों से भक्तों का मोह लिया , द्रोण नगरी में स्थित प्रसिद्ध प्राचीन श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर में श्री सुंदरकांड समिति द्वारा भी भजनों द्वारा प्रस्तुति पेश की गई जिसमें समाजसेवी डॉ राजकुमार द्वारा अपनी टीम के साथ मनमोहक, भजनों से मंदिर में आने वाले भक्तों का मन मोह लिया .

वहीं गौशाला समिति द्वारा भी व्यवस्था ठीक रखने का प्रयास किया गया मंदिर में भक्तों की जागरूकता के चलते बिजली में हुए शॉर्ट सर्किट से बड़ी घटना होने से बच गई बिजली की चिंगारी देख भक्तों ने बिजली के कर्मचारी से कहकर ठीक करा दिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया,

अंत में रात्रि 12:00 बजे से श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर के साथ-साथ सभी मंदिरों पर प्रसाद वितरण किया गया

Show More

Related Articles

Close