[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

रामनवमी के उपलक्ष्य में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में नूर जहाँ फातिमा ने बाजी मारी

रामनवमी के उपलक्ष्य में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में नूर जहाँ फातिमा ने बाजी मारी

औरंगाबाद:- आर के पब्लिक स्कूल में रामनवमी और दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में धनुष बाण विषय पर रंगीन चित्र बनाने के लिए निर्देश दिया गया.

नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और आकर्षक चित्र बनाए.

विद्यालय की प्रधानाचार्या उपासना शर्मा ने बच्चों को रामनवमी के महत्व और संदेशों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है इसलिए हमको सदैव सच ही बोलना चाहिए उन्होंने बच्चों को अपने माता पिता की आज्ञा पालन करने का भी उपदेश दिया.

प्रतियोगिता में नर्सरी की नूरजहां फातिमा को प्रथम, यूके जी की खुशी को द्वितीय तथा एल के जी की आजमी को तृतीय घोषित किया गया.निर्णायक मंडल में किरन, रानी, मीनाक्षी, विमलेश, तथा साजिया नूर शामिल रहीं.विद्यालय प्रबंधक शाहिद अली ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close