[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

बाजार हुए गुलज़ार, ग्राहक नदारद, फीकी दीवाली से दुकानदार मायूस

बाजार हुए गुलज़ार, ग्राहक नदारद, फीकी दीवाली से दुकानदार मायूस

औरंगाबाद:-दीपावली पर्व पर बाजार और दुकानों को दुकानदारों ने पूरे मनोयोग से सजाने में कोई कोर कसर उठा कर नहीं रखी लेकिन इस बार बाजारों में ग्राहक ही नहीं दिखाई दे रहा. बाजार और दुकानें गुलज़ार हैं लेकिन ग्राहक बाजार से गायब है.

दीपावली आने में सिर्फ तीन दिन शेष हैं मंगलवार को धनतेरस है. धनतेरस पर नये सामान, बर्तन इलक्ट्रोनिक, वाहन आदि खरीदना शुभ माना जाता है बाबजूद इसके दुकानदार हाथ पर हाथ धरे बैठे नजर आ रहे हैं.

एम के इलैक्ट्रॉनिक के मालिक हासिम सैफी उर्फ गुड्डू सैफी का कहना है कि इस बार बाजार में ग्राहक ना के बराबर है. इस बार की दीवाली सबसे फीकी लगती है.आर के टोका के प्रोपराइटर कदीर भाई का भी यही हाल है उनको उम्मीद थी कि इसबार आटा चक्की खूब बिकेंगी लेकिन माल बिक ही नहीं रहा है. इसबार दीवाली बहुत ही ज्यादा मायूस कर रही है।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close