[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
बलिया

विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व चेयरमैन ने ईओ को सौंपा ज्ञापन

चितबड़ागांव ( बलिया):- आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव कार्यालय परिसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व चेयरमैन बृज कुमार सिंह ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ अधिशासी अधिकारी चितबड़ागांव अनिल कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया है कि पटेल नगर के कृषकों की उपजाऊ भूमि एवं दलित बस्ती में बरसात के मौसम में होने वाले जलजमाव को निकासी करने, सुभाष नगर आनंद सिंह के दरवाजे से आजाद नगर संतोष तिवारी अधिवक्ता के दरवाजे तक अधूरे सड़क

निर्माण को पूरा करने, हकीम जी की गड़ही से पानी निकासी हेतु निर्मित नाले की साफ-सफाई करने,जवाहर नगर गोखलेनगर अंबेडकर नगर तथा ब्रह्मी बाबा नगर स्थित सार्वजनिक शौचालय को तत्काल चालू कराने, नगर पंचायत के सभी नुमाइश बने आरो एवं स्ट्रीट लाइट को चालू कराने, मालवीय नगर में रमेश पाल अधिवक्ता की मकान के पास सड़क पर हुए जलजमाव को दुरुस्त करने, प्रधानमंत्री शौचालय योजना की द्वितीय किस्त लाभार्थियों को दिलवाने तथा सभी सड़कों, दलित बस्तियों व नालियों की साफ-सफाई अति शीघ्र कराए जाने की मांग की है। पूर्व चेयरमैन बृज कुमार सिंह ने अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार को पत्रक सौंपते हुए यह भी चेताया है कि यदि 2 सप्ताह के अंदर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कराई गई तो निश्चित रूप से नगर पंचायत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन ,आमरण अनशन करने के साथ ही चक्का जाम करने के लिए बाध्य हो सकते हैं समस्त समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन भी दिए।

पत्रक सौंपने वालों में मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन बृजकुमार सिंह, ओम प्रकाश वर्मा उर्फ रामजतन, मोती चंद गुप्ता, धीरेंद्र नाथ तिवारी, पप्पू रावत, राजू सिंह ,संतोष सिंह, दीपक तिवारी ,मदन पांडेय,मनोज सिंह,बब्बन तिवारी ,रामदयाल वर्मा, रामायण सिंह ,प्रशांत सिंह ,पवन सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Close