[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

नागेश्वर मंदिर के जलभराव की समस्या जस की तस

नागेश्वर मंदिर के जलभराव की समस्या जस की तस, नगर पंचायत निर्मित नाले का अवरोध बरकरार, एस डी एम सदर के मौका मुआयना के बाबजूद समस्या का कोई हल नहीं

औरंगाबाद:- नगर के प्राचीन नागेश्वर मंदिर रोड़ पर आये दिन होने वाले जलभराव के स्थाई समाधान की गरज से नगर पंचायत द्वारा बनवाये जा रहे नाले का गतिरोध ज्यों का त्यों बना हुआ है. अनूपशहर विधायक संजय शर्मा के निर्देश पर नगर पंचायत ने जिला प्रशासन की मौजूदगी में लगभग तीन माह पूर्व बालका रोड़ पर नगर पंचायत की भूमि में नाले का निर्माण कार्य शुरू कराया था. अतिक्रमण कारियों के संभावित गतिरोध को देखते हुए तत्कालिक एस डी एम सदर आशीष कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के मौके पर मौजूद रहे थे. लेकिन जब तक एस डी एम मौके पर मौजूद रहे तब तक तो तमाम विरोध के बाबजूद काम जारी रहा लेकिन जैसे ही एस डी एम मौके से हटे विरोधी पक्ष हावी हो गया और ई ओ को काम रूकवाने के लिए बाध्य होना पड़ा आशीष कुमार सिंह ने सभी पक्षों को सुनने की गरज से काम स्थगित करने की सहमति दे दी,

लेकिन तब से अब तक नाले निमार्ण का काम पुनः शुरू नहीं हो सका है. हालांकि विधायक, ई ओ, एस डी एम सभी गतिरोध को शीघ्र दूर कराके काम जल्द शुरू कराने का भरपूर आश्वासन देते आ रहे हैं,

अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने एस डी एम सदर मोनिका सिंह को उक्त प्रकरण की जानकारी देकर उनसे मौका मुआयना करके कार्य पुनः शुरू कराने का आग्रह किया था जिसपर मोनिका सिंह बुद्धवार को बालका रोड़ पर नाले का मौका मुआयना करने पहुंचीं. मौके पर मंदिर पक्ष और विरोध पक्ष दोनों ही को उन्होंने सुना. जहाँ मंदिर पक्ष नगर पंचायत की भूमि जो कि लोगों ने कब्जा रखी है को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराकर नाले के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने की बात कह रहा था वही दूसरी तरफ अतिक्रमण करने वाले बता रहे थे कि नगर पंचायत की तमाम भूमि पर अवैध कब्जे किए हुए हैं पहले उनको हटवाया जाये.तब नाले का काम शुरू कराया जाय.

ई ओ ने दोनों ही पक्षों को गुरु वार को अपने कार्यालय में बुलाकर समाधान निकालने की बात कही.

एस डी एम सदर मोनिका सिंह ने एक सप्ताह में पुनः आने और मौजूदा गतिरोध को समाप्त कराकर नाले का काम पुनः शुरू कराने का आश्वासन दिया है.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close