[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

मद्म निषेध विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की निबंध प्रतियोगिता में राजन ने मारी बाजी

मद्म निषेध विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की निबंध प्रतियोगिता में राजन ने बाजी मारी, जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में रूचि अव्वल रही

औरंगाबाद:- मद्म निषेध विभाग के सौजन्य से क्षेत्र के जी सी डिग्री कालिज नंगलाकरन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मद्म निषेध संगोष्ठी का शुभारंभ जिला मद्म निषेध अधिकारी राम अवतार यादव ने मां शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया. यादव ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है. इसके दुष्प्रभाव से जहाँ मनुष्य का स्वास्थ्य चौपट हो जाता है वही सामाजिक स्तर पर मानव की सम्मान हानि निश्चित है.नशा मनुष्य की आर्थिक स्थिति को खोखला करके उसे बर्बाद कर देता है अतः युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए,

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया की व्यस्तता के चलते उनका प्रतिनिधित्व करते हुए भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सर्वेश वर्मा ने कहा कि युवाओं में नशे की बढ़ती लत चिंतनीय है. देश, समाज और परिवार के हित के लिए युवाओं को नशे से दूर रहना होगा. कालेज के छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाते हुए वर्मा ने अपनी शिक्षा पर समुचित ध्यान देने और जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति करने का आवाहन किया . श्रीमती वर्मा ने सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को स्मार्ट फ़ोन, टैबलेट और स्कालरशिप का प्रबंध करके उच्च शिक्षा प्राप्त करने में भरपूर सहयोग किया है,

इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, दौड़ ,खो खो आदि का भी आयोजन किया गया.निबंध प्रतियोगिता में राजन, तुषार, साजिद सैफी क्रमशः पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

पोस्टर प्रतियोगिता में रुचि, प्रिया राधिका क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे.पुरुष दौड़ में विकास प्रथम, रोहित कुमार द्वितीय तथा अंकित तृतीय स्थान पर रहे.महिला दौड़ में सुष्मिता प्रथम अवंती द्वितीय तथा सोनम तृतीय स्थान पर रहीं.

खो खो में डिंपल, निशा, शालनी, स्वाति, सुष्मिता सोनम, भावना, शिवानी, विनिता खुश्बू पवन विजयी टीम में शामिल रहीं

विजेताओं को सर्वेश वर्मा, राम अवतार यादव, तथा कालेज चेयरमैन विजय गर्ग ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह् प्रदान किये. कालेज चेयरमैन विजय गर्ग ने मुख्य अतिथि सर्वेश वर्मा, जिला मद्म निषेध अधिकारी राम अवतार यादव को स्मृति चिन्ह् भैंट करके सम्मानित किया.

इस अवसर पर विजय गर्ग, राकेश गर्ग, धर्मेन्द्र कुमार, क्षमा चौधरी, योगेन्द्र कुमार, वीरेंद्र कुमार कृष्ण चौधरी आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close