[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगरदनकौर

श्रीमती विद्यावती गोयल को श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, श्रद्धा सुमन अर्पित करने आई क्षेत्र की जनता,गौशाला को मिले अनेक तोहफे

श्री रामअवतार गोयल ने श्री द्रोण गौशाला समिति को दिए तोहफे

दनकौर:- आज S. D. R. V. के संस्थापक रामअवतार गोयल की माताजी श्रीमती विद्यावती गोयल की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन S. D. R. V. कॉन्वेंट स्कूल में किया गया जिसमें विद्यालय का समस्त स्टाफ, विद्यालय के छात्र, गौशाला समिति एवं क्षेत्र के सभी सम्मानित नागरिकों ने भाग लिया,

इस श्रद्धांजलि सभा में दिल्ली से आए श्रद्धेय श्री अजय भाई जी की विशिष्ट शैली में भजन अमृत सत्संग का भी आयोजन हुआ,


श्रद्धांजलि सभा में बच्चों ने भी अपनी भावभीनी प्रस्तुति प्रस्तुत की,
श्रीमती विद्यावती के पुत्र व संस्था के संस्थापक श्री राम अवतार गोयल ने द्रोण गऊशाला समिति (रजि०) दनकौर, गौतमबुद्ध नगर को अपनी माता जी स्व० श्रीमती विद्यावती जी की पुण्यस्मृति में गोबर से लकडी बनाने का सम्पूर्ण प्लान्ट जिसमें गोबर को सुखाने के लिए मशीन, गोबर से लकडी बनाने की मशीन, काऊ स्टैन्ड, भूसा चढ़ाने की मशीन, टैंक व मशीन के ऊपर शेड, श्री रमेशचंद विद्यावती चैरीटेबल ट्रस्ट के द्वारा गऊशाला को प्रदान की ,


इसके अतिरिक्त स्वदेशी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा० लि०, दिल्ली के द्वारा बाबा सूखामल डालचंद नम्बरदार एवं रमेशचंद विद्यावती ओ०पी० डी० एवं डाइग्नोस्टिक सेन्टर, दनकौर को एक ईको ऐम्बुलेंस भी प्रदान की गई,

वरिष्ठ समाजसेवी व संस्था के संरक्षक श्री शशि गर्ग (C.A.) ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज हमारे बीच श्रीमती विद्यावती गोयल नहीं रही हैं पर उनकी त्याग , तपस्या ,प्रेरणा के साथ-साथ विद्यालय से व बच्चों से लगाव भरी यादें हमारे बीच मौजूद रहेंगी उनके सभी उद्देश्यों को पूरा करके उनकी स्मृति को हमेशा ताजा बनाए रखने का प्रयास करते रहेंगे ,
उन्होंने कहा कि हम सभी उनके पुत्र व विश्वविद्यालय के संस्थापक रामअवतार व गोयल परिवार के हमेशा आभारी रहेंगे और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आपका परिवार प्रगति के पथ पर हमेशा अग्रसर रहे,
गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, अध्यक्ष राकेश गर्ग सदस्य सुशील मांगलिक, मनीष मांगलिक, पवन गोयल आढ़ती ,विद्यालय की प्रधानाचार्य गार्गी घोष ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार रखे।

मुख्य संपादक- ओम प्रकाश गोयल

Show More

Related Articles

Close