[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्य क्रम में स्कूली बच्चों की सम्रग शिक्षा और समुचित पोषण पर दिया गया जोर

हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्य क्रम में स्कूली बच्चों की सम्रग शिक्षा और समुचित पोषण पर जोर दिया गया, नयी शिक्षा नीति के अन्तर्गत हुआ ब्लॉक स्तरीय उत्सव

औरंगाबाद:- बरौली बासदेवपुर स्थित बी आर सी कार्यालय पर मंगल वार को नयी शिक्षा नीति एवं निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत हमारा आंगन हमारे बच्चे ब्लॉक स्तरीय उत्सव का आयोजन किया.

कार्य क्रम का शुभारंभ डायट उप प्राचार्य के डी एन राम तथा खंड विकास अधिकारी स्याना मोहित कौशिक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया. अतिथियों का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी चन्द्र भूषण प्रसाद ने माल्यार्पण कर किया.

विद्यालयों के नन्हे मुन्ने बच्चों ने भावपूर्ण ढंग से मां सरस्वती वंदना की. तत्पश्चात बच्चों ने लघु नाटिका का मंचन किया जिसके माध्यम से सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला गया,

कंपोजिट विद्यालय भैंसौडा की कक्षा 7 की छात्रा श्री चौहान ने अपना परिचय अंग्रेजी भाषा में दिया और 42 का पहाडा सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया,

इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्टाल लगा कर पोषाहार वितरण किया.तथा अभिभावकों को पोषाहार वितरण संबंधित जानकारी दी.

डायट उप प्राचार्य के डी एन राम ने अध्यापकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओंको सामजस्य बैठाकर कैसे निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है पर चर्चा की.

खंड विकास अधिकारी मोहित कौशिक ने खंड शिक्षा अधिकारी के प्रयास और कार्यों की सराहना की तथा सभी अध्यापकों व आंगनबाड़ी कार्य कर्ताओं से अपना दायित्व निष्ठा और लगन के साथ निभाने का आग्रह किया,

खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण प्रसाद ने ब्लॉक के अध्यापकों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलता की जानकारी और सराहना की.तथा अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह भेंट किये. डायट प्रवक्ता डा० पूनम ने भी विचार रखे

कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र शर्मा ने किया. ललित कुमार, अजीत सिंह मौ० सलीम अख्तर, जावेद चौधरी, अमित राघव, भूपेंद्र सिंह, आदि ने सहयोग किया. इस अवसर पर समस्त नोडल शिक्षक, ए आर पी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close