[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

कस्बे में बिजली का खंभा हुआ धराशायी, बाल बाल बचा बड़ा हादसा

कस्बे में बिजली का खंभा हुआ धराशायी, बाल बाल बचा बड़ा हादसा, आधे कस्बे में छाया है अंधकार

औरंगाबाद:- कस्बे में पवसरा तिराहे पर लगा बिजली का खंभा शनिवार की रात्रि में अचानक बीच से टूट कर जमीन पर आ गिरा. खंभा गिरते ही लाईन के तार जमीन पर आ गिरे. खंभा जमीन से लगभग पांच फुट उपर गल चुका था. लेकिन विभाग के किसी भी जिम्मेदार अफसर का ध्यान इस पर नहीं जा सका.

ऐसा नहीं है कि कसबे में और स्थानों पर लगे खंभे पुरी तरह सुरक्षित हैं. आलम यह है कि कम से कम आधा दर्जन खंभे जमीन से गल चुके हैं. अनेक बार खंभों की दुर्दशा कीओर समाचार पत्रों के माध्यम से विभाग का ध्यान आकर्षित कराया गया लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रैंग सकी.

पवसरा तिराहे पर खंभा गिरने से आधे कसबे में अंधेरा छाया हुआ है. खंभा गिरते समय बिजली नहीं आ रही थी वरना एक बड़ा हादसा पेश आते देर ना लगती.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close