[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

वीर अभिमन्यु नाटक के साथ श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में चल रहे 99 वां ऐतिहासिक मेले का होगा समापन – मनोज त्यागी अध्यक्ष द्रोण नाट्यशाला ** * * * ***** 30 अगस्त को होगा कवि सम्मेलन 1 दिन का बढ़ाया मेला – रजनीकांत अग्रवाल प्रबंधक मेला समिति

दनकौर : कस्बे के श्री द्रोणाचार्य प्रांगण में चला रहे ऐतिहासिक कृष्ण जन्माष्टमी मेला विशेष चर्चाओं के बीच व कुछ विशेषताओं के साथ समापन की ओर है कोराना काल के 2 वर्ष बाद लगे इस मेले में क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह देखने को मिला ,

मेले में जनता ने काफी बढ़- चढ़कर भाग लिया वही पहली बार इंद्र देवता ने भी साथ दिया और मेले में बारिश ना कर बाधा नहीं डाली जिस कारण मेले में आए दुकानदारों के चेहरों पर पहली बार काफी खुशी और उत्साह देखने को मिला कुछ दुकानदारों व खेल तमाशा वालों ने बताया कि इस बार मेले में काफी बिक्री हुई है व किसी भी दुकानदार को कोई किसी तरह का नुकसान नहीं रहा है ,

वही दूसरी तरफ कुछ राजनीतिक स्वार्थों के चलते द्रोण नाट्यशाला पर चल रहे नाटकों के बीच हो रहे चित्रहार को लेकर विवाद करने का प्रयास किया गया इनका आरोप रहा कि चित्रहार के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है जिसे द्रोण नाट्यशाला के आयोजकों व पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से नकार दिया गया व बताया कि कुछ तत्व अपने निजी स्वार्थों के चलते झूठे आरोप लगाकर कार्यक्रम में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं जिसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा वहीं पुलिस प्रशासन ने भी ऐसे तत्वों को कठोर चेतावनी देते हुए मेले में किसी भी तरह का कोई व्यवधान पैदा न करने की चेतावनी देते हुए मेले से दूर रहने को कहा ,

श्री द्रोण गौशाला समिति के सदस्य व नाट्यशाला के अध्यक्ष मनोज त्यागी ने ग्लोबल न्यूज़ 24 ×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को बताया कि[1923 में स्थापित श्री द्रोण नाट्य मंडल अपना 99 वां वार्षिक आयोजन कर रहा है जिसमें पारसी शैली मे सामाजिक, एतिहासिक, धार्मिक नाटको का आयोजन हो रहा है। लेकिन कुछ असामाजिक लोगों द्वारा दुष्प्रचार कर कार्यक्रम में विघ्न डाला जा रहा है। विश्व में बची हुई कुछ एक एतिहासिक नाट्य शालाओं मे बची इस धरोहर को नष्ट करना चाहते हैं। जिसको इन असामाजिक लोगों से बचाना होगा।

वीर अभिमन्यु नाटक के साथ श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में चल रहे 99 वां ऐतिहासिक मेले का आज समापन होगा 30 अगस्त को होने वाले कवि सम्मेलन पर बोलते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से द्रोण नाट्यशाला समिति व गौशाला समिति का कोई संबंध नहीं है समापन के बाद कोई कुछ भी करें वह उनका व्यक्तिगत मामला है,

दूसरी तरफ श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने ग्लोबल न्यूज़ 24×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को बताया कि मेले को एक दिन  30 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है व 30 अगस्त को कवि सम्मेलन होगा

इस मेले की व्यवस्था देख रहे दनकौर कोतवाली प्रभारी राधारमण व उनकी टीम की व्यवस्था को देखते हुए क्षेत्र की जनता, उच्च अधिकारियों सहित मेला कमेटी द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है कोतवाल राधारमण ने भी बिना किसी दबाव के मेला को शांतिपूर्ण ढंग से कराने में दिन-रात जागकर अपनी सेवा प्रदान की है मेला कमेटी द्वारा उन्हें विशेष सम्मान करने का निर्णय लिया है

Show More

Related Articles

Close