[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

एसडीआरवी कान्वेंट स्कूल पर लगाए आरोप ,डीएम से की शिकायत

 

दनकौर: कस्बा निवासी संजय गोयल ने एच डी आर बी कॉन्वेंट स्कूल के स्टाफ पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी गौतम बुध नगर व बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ,

शिकायतकर्ता का कहना है कि उनकी पुत्री पलक गोयल श्री द्रोणाचार्य रमेश चंद विद्यावती कान्वेंट स्कूल दनकौर में कक्षा 11वीं की छात्रा है प्रार्थी को स्कूल से मेरे फोन पर एक मैसेज आया कि आप अपनी पुत्री के सीबीएसई बोर्ड रजिस्ट्रेशन के फॉर्म पर दस्तखत कर जाओ मैं मैसेज पढ़ते ही अपनी पुत्री को लेकर स्कूल गया वहां पर विक्रम नाम का व्यक्ति मिला उसने कहा कि आपकी फीस जमा नहीं है फार्म पर दस्तक बाद में होंगे पहले आप फीस जमा कराएं मैंने कहा कि मेरी दिसंबर 2021 तक समस्त फीस जमा है। उन्होंने बोला कि ठीक है आप क्लास टीचर से बात कर लो मैंने क्लास टीचर सुमन मैम से बात की तो उन्होंने बताया कि आपको जनवरी से मार्च 2022 तक 3 माह की फीस अभी ही जमा करनी पड़ेगी मैंने कहा कि मैं 20 जनवरी के बाद फीस पूरे 3 महीने की जमा करा दूंगा उन्होंने कहा कि हमें मैनेजमेंट के आदेश है इससे पहले आप रजिस्ट्रेशन के फॉर्म पर दस्तखत नहीं कर सकते, मैंने कहा अभी तो स्कूल की फीस ड्यू भी नहीं हुई है तो उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया इसके लिए हमने मैनज्मेंट से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया प्रधानाचार्य को फोन किया तो उनका स्विच ऑफ था श्रीमान जी अतः आपसे उपरोक्त प्रकरण की निराकरण करने एवं कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें ताकि अभिभावक और छात्र-छात्रा उत्पीड़न का शिकार ना हो ऐसे अनेकों छात्र- छात्राओं के अभिभावक स्कूल में काफी संख्या में परेशान दिखे। हमारी परेशानी को समझ कर आप उक्त पत्रों की जांच अविलंब कराएं, दूसरी तरफ जब ग्लोबल न्यूज़ 24×7 ने स्कूल की प्राचार्य गार्गी घोष से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वे बीमार चल रही है जिस कारण स्कूल नहीं आ पा रही हैं उन्होंने कहा कि संजय गोयल को पूर्व डायरेक्टर की सिफारिश पर संस्था ने पहले ही काफी सुविधाएं दे रखी है इनकी पुत्री पलक कि संस्थान द्वारा कमपोजिट की पूरी फीस व ट्यूशन फीस आधी माफ कर रखी है हमारे संस्थान में किसी के साथ कोई व्यवहार नहीं किया जाता है यदि इनको कोई शिकायत है तो स्कूल आने पर अभिभावक की शिकायत का निवारण करने का प्रयास करेंगी।

हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें:- Global news 24×7 Group link

Show More

Related Articles

Close