[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

भागवत कथा के श्रवण करने से मानव के संशयों का निवारण होता है

कथा की सार्थकता तभी है जब मनुष्य उसके अनुरूप आचरण करे

औरंगाबाद:- उक्त विचार चित्रकूट धाम से पधारे सरस भागवत प्रवक्ता आचार्य कुलदीप शास्त्री ने व्यक्त किये. योगी राज कुलदीप शास्त्री प्राचीन नागेश्वर मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन व्यास गद्दी से धार्मिक जनों को धर्म लाभ करा रहे थे. उन्होंने कहा कि कथा सुनकर उसे अपने आचरण में उतारना चाहिए और उसी के अनुरूप कार्य करना चाहिए तभी कथा श्रवण की सार्थकता है. शास्त्री जी ने कहा कि भागवत मनुष्य के सारे संशय दूर कर देती है. जैसे ताली बजाने से पक्षी उड़ जाते हैं उसी तरह भागवत महात्म्य से सारे संशय दूर हो जाते हैं.

 

इससे पूर्व मौहल्ला अजीजाबाद स्थित चामुण्डा देवी मंदिर से कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई. विभिन्न स्थानों से होती हुई कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुँच कर संपन्न हुई. तत्पश्चात प्रथम दिन की कथा का शुभारंभ भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सर्वेश वर्मा और उनके पति प्रदीप लोधी ने कलशपूजन करके किया.
कथा के प्रथम दिन भागवत महात्म्य चर्चा की गई जिसे श्रृद्धालु जनों ने मनोयोग के साथ श्रवण किया. धीरज शास्त्री ने भी प्रवचन दिये. भक्ति गीत टी सीरीज कलाकार हनी शर्मा ने प्रस्तुत किए. श्रोताओं ने भक्ति गीतों पर मुक्त कंठ से गायन किया.
इस अवसर पर दीपक अग्रवाल( दीनू) राजकुमार कटारिया, चेतन कंसल,गंगा सरन सैनी, राम अवतार अग्रवाल, कृष्ण पंडित, विजय कंसल आदि मौजूद रहे. आरती और प्रसाद वितरण के साथ कथा को विश्राम दिया गया.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close