[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

विद्यालय में बसंत पंचमी का उत्सव मनाया गया बड़े हर्षोल्लास के साथ

दनकौर:- आज विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में बसंत पंचमी का उत्सव बड़े हर्ष के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ शारदे व हकीकत राय के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर के किया गया।

सर्वप्रथम माँ शारदे की वंदना के पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसी क्रम में श्याम पण्डित जी द्वारा विद्यालय प्रांगण में हवन किया गया। बसन्त पंचमी का महत्व बताते हुए प्रधानाचार्य जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस दिन ब्रहमा जी के द्वारा माँ सरस्वती का जन्म हुआ था।

बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा माना जाता है। इस दिन बसंत ऋतु के आगमन का स्वागत किया जाता है। आज के दिन वीर बालक हकीकत राय के बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम के अंत में आरती के पश्चात सभी विद्यालय परिवार को प्रसाद वितरित किया गया व प्रधानचार्य जी ने सभी आचार्य को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।

Show More

Related Articles

Close