[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

शान से निकली कन्हैया की पालकी

मंदिरों में श्रृद्धालुओं ने किया संकीर्तन पूजा अर्चना कर आरती उतारी

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रृद्धालुओं ने सारे दिन निराहार रहकर उपवास किया और मध्य रात्रि में चंद्र दर्शन कर अर्ध्य देकर उपवास का समापन किया।

कन्हैया का पालकी जुलूस कसबा चौकी के समीप स्थित शिव मंदिर से देर शाम प्रारंभ हुआ। जुलूस का शुभारंभ थाना प्रभारी राजपाल तौमर और पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी उर्फ राजू लोधी ने बाल गोपाल की आरती उतारकर पुष्प अर्पित करके किया। थाना प्रभारी राजपाल तौमर ने इस अवसर पर जुलूस पर पुष्प वर्षा भी की। श्री श्यामा स्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में संकीर्तन करते हुए लोग जुलूस में शामिल रहे। श्रृद्धालुओं ने जुलूस का स्वागत सत्कार करते हुए कन्हैया की आरती उतारी प्रसाद चढ़ाया और आशिर्वाद प्राप्त किया। जुलूस मेन सदर बाजार, मौहल्ला गुलावठी, स्याना सिकंदरा, बुलंदशहर तृतीय, रंगरेजान, चौराहा भावसी रोड़ होते हुए मध्य रात्रि में प्राचीन नागेश्वर मंदिर पहुंचा। वहां कन्हैया की आरती उतारकर पुष्प वर्षा कर जय जय कार किया गया।

प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित ठाकुर द्वारे में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। परिसर में आकर्षक साज सज्जा की गई थी और विशाल एल ई डी स्क्रीन पर भक्ति गीतों को प्रसारित किया गया। मध्य रात्रि में चन्द्रोदय होते ही मंदिरों में घंटे घड़ियाल शंखनाद और जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी के जय घोष से कन्हैयालाल के जन्म की घोषणा हुई आरती उतारी गई और प्रसाद वितरित किया गया। घरों में भी कन्हैया की आरती उतारी गई और प्रसाद वितरण किया गया। शनिदेव मंदिर चामुंडा मंदिर थाने वाले मंदिर घास मंडी स्थित साईं मंदिर मेन सदर बाजार स्थित शिवालय, गायत्री मंदिर आदि सभी मंदिरों में कन्हैया की पालकी सजाई गई। लोगों ने दर्शन करने के उपरांत प्रसाद पाया। सुनील ठाकुर, अजय गोयल, नितिन गुप्ता, राजीव गुप्ता, धारा सिंह चंद्र प्रकाश शर्मा, सुरेश चंद्र निखिल गर्ग, कैलाश चंद्र कोमित गुप्ता,गगन आदि ने शानदार भक्ति गीत गायन किया।

थाना प्रभारी राजपाल तौमर मय पुलिस बल जुलूस में महिला कांस्टेबलों को साथ लेकर व्यवस्था बनाए रहे।

रिपोर्ट राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close