[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

एस डी एम सदर ने कांवड़ यात्रा सुचारू रुप से संपन्न कराने के लिए किया बैठक का आयोजन

औरंगाबाद:- एस डी एम सदर मोनिका सिंह ने गुरुवार कोप्राचीन नागेश्वर मंदिर पहुँच कर कांवड़ यात्रा के मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सिंह ने मंदिर कमैटी तथा गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक में कांवड़ यात्रा सकुशल निर्विघ्नं संपन्न कराने के लिए संभावित समस्याओं का भी निराकरण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कांवड़ सेवा शिविर सड़क से पर्याप्त दूरी पर लगाये जाने, शिविर में साफ सफाई सुचारू व नियमित रुप से रखने की बात कही. तथा शिविर में कांवड़ यात्रियों की सेवार्थ परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थों की जांच थाना प्रभारी द्वारा समय समय पर करने के निर्देश दिए. पेयजल आपूर्ति सुचारू रुप से कराने के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए गए.

बैठक में मेन सड़क पर मीट शॉप होने, मंदिर परिसर में जलभराव की समस्या भी उठाई गई जिसपर एस डी एम सदर ने मीट शॉप हटवाने के लिए थाना प्रभारी प्रताप सिंह को निर्देश दिए तथा जल भराव समस्या का समाधान विधानसभा चुनाव मतगणना के पश्चात कराने का आश्वासन दिया .

बैठक में थाना प्रभारी प्रताप सिंह, नरेश तायल, राजीव कौशल, दीनू अग्रवाल, कांता प्रसाद, शिवकुमार गुप्ता, श्याम लाल लोधी, मोहक बंसल सुशील गुप्ता, सुशील अग्रवाल, श्रृषिपाल भडाना मोहित अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता, वीरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close