[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrउत्तर प्रदेशविधानसभा चुनाव 2022

प्रदेश में सरकार किसकी, चर्चाओं का बाजार गरम, समर्थकों के दावे अपनी बनेगी सरकार

अब जबकि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण सोमवार को पूरा होने जा रहा है और मतगणना की सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर पूरी की जा रहीं हैं. अगली सरकार किसकी बनने जा रही है और क्यों बननी चाहिए का जबाब ढूंढने का प्रयास किया गया तो

हुसैन अली

सपा के युवा लोकप्रिय नेता हुसैन अली दावा करते हैं कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं किसानों और मजदूरों के थोक वोट की ताकत से आगामी 10 मार्च को समाजवादी पार्टी की लोकप्रिय सरकार पूर्ण बहुमत हासिल करने जा रही है. क्योंकि भाजपा हर मोर्चे पर विफल रही है. पिछले पांच साल जनता ने बेरोजगारी, मंहगाई, स्वास्थ्य सेवा लचर, सरकारी संरक्षण में जनता से लूट खसोट से जनता तंग आ चुकीहै. वोट की चोट से जनता ने अखिलेश यादव को अगामी मुख्यमंत्री के रूप में चयनित किया है

व्यापारी नेता राजे बाबू अग्रवाल

व्यापारी नेता राजे बाबू अग्रवाल का कहना है कि सरकार तो भाजपा की ही बनेगी. विकास का मुद्दा हो या कानून व्यवस्था का, बहिन बेटी की सुरक्षा का मामला हो या भृष्टाचार पर अंकुश लगाने का भाजपा ने सभी मोर्चों पर बेहतर प्रदर्शन किया है. मंहगाई अवश्य बढी़ है लेकिन सुशासन भी मिला है।

अजीम शाहिद

बसपा नगर अध्यक्ष अजीम शाहिद जिन्होंने अपने जीवन में पहली बार इस चुनाव में मतदान किया है बहिन जी मायावती के नेतृत्व में सरकार गठन का दावा करते नजर आये. उनका कहना है कि भाजपा ने तो प्रदेश और देश का बेड़ा गरक कर दिया है. जनता बहिन जी के शासन को याद कर रही है. कानून व्यवस्था सिफर है मंहगाई दिनों दिन नये रिकॉर्ड बना रही है जनता इतनी भी बेवकूफ नही कि भाजपा की जुमले बाजी को समझ ही ना सके.

हाजी जाहिद सैफी

कांग्रेस के युवा नेता और अनुपशहर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी गजेंद्र सिंह के खास समर्थक हाजी जाहिद सैफी कहते हैं कि भाजपा ने देश में फिरकापरस्तों को खुलकर बढावा दिया है और प्रदेश के देहात तक में साम्प्रदायिक सौहार्द को खत्म करने की साजिश वोट की फसल काटने की नीयत से रची जनता इनकी चालाकी समझ चुकी है अब सरकार कांग्रेस की बनेगी जनता भाजपा के और उसकी नीतियों के खिलाफ वोट कर चुकी है सरकार कांग्रेस की बनेगी और देश प्रदेश में एक बार फिर भाईचारा अमन चैन कायम होगा.

सर्वेश वर्मा

भाजपा महिला मंडल मोर्चा अध्यक्ष सर्वेश वर्मा दावा करतीं हैं कि आधी आबादी की वोट भाजपा को प्रचंड बहुमत की सरकार फिर से बनाने के लिए दिया गया है. महिलाओं को जितनी सुरक्षा भाजपा के राज में मिली किसी भी अन्य सरकार में नहीं मिल सकी. विकास और कानून व्यवस्था माफियाओं पर कडाई से अंकुश और गुंडागर्दी पर रोक भाजपा की सरकार बनाने जा रही है. योगी जी फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं

रिपोर्ट राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close