[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

संकीर्तन में बही भक्ति की अविरल धारा, देर रात्रि तक झूमे श्रृद्धालु* *फूलों की होली रही विशेष आकर्षण का केंद्र

औरंगाबाद:- मेन बाजार स्थित सुशील गुप्ता के आवास पर रंगभरनी एकादशी पर्व पर सोमवार की देर शाम संकीर्तन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित सुनील ठाकुर ने पूजा अर्चना करके कराया मुख्य यजमानसुशील गुप्ता सपत्नीक रहे.


संकीर्तन का शुभारंभ श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के स्थानीय कलाकारों अजय गोयल ने गणेश वंदना व सरस्वती वंदना के साथ किया. नितिन कुमार ने गुरु वंदना की. तत्पश्चात मंडल के कलाकारों ने एक के बाद एक भक्ति गीत प्रस्तुत किये. राजीव गुप्ता ने *तुम रुठे रहो मोहन हम तुम्हें मना लेंगे* गाकर भाव विभोर किया तो पुनीत सिंघल ने *श्री जी की होने को जी चाहता है* पेश करके श्रृद्धालु जनों को भक्ति रस में डूबा दिया. सोनू सैनी ने भक्ति गीत का ऐसा समा बांधा कि हाल में बैठे भक्त जन भाव विभोर होकर देर तक थिरकने लगे.


मध्य रात्रि में आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
इस अवसर पर संचालन पुनीत सिंघल ने किया. पंडित कृष्ण कुमार शर्मा, वेदप्रकाश गर्ग, सोनू गर्ग कोमित, सचिन सिंघल, नवीन कुमार, मनोज कुमार गर्ग, जुबला जोषी, प्रीतम सैनी तुषार, संजय सिंघल, कैलाश अग्रवाल, राम प्रकाश, सुरेन्द्र शर्मा, रवि कुमार, अभिषेक, पवन कुमार, राजेन्द्र पंसारी, आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close