[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

गमगीन माहौल में हुआ मृतक नत्थी सिंह का अंतिम संस्कार

औरंगाबाद:-  खानपुर के माजरा परवाना में पागल की सनक के चलते अकाल मृत्यु के शिकार हुए ग्रामीण नत्थी सिंह का शव पोस्ट मार्टम कराने के पश्चात पुलिस ने उनके परिजनों को सौंप दिया. गाँव में शव पहुँचते ही मृतक के आवास पर तमाम गाँव उमड़ पड़ा. शवयात्रा के पश्चात गाँव में मृतक नत्थी सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुखाग्नि उनके पुत्र ललित कुमार ने दी सैंकड़ों लोगों ने अंतिम संस्कार में भाग लिया. एतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए खानपुर थाना प्रभारी शत्रु ध्न यादव भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहे.

ग्रामीणों में रहा एस डी एम स्याना के व्यवहार के प्रति गुस्सा

एस डी एम स्याना सतीश कुमार कुशवाहा अंतिम संस्कार से पूर्व गाँव पहुँचे. ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी गुस्सा रहा कि वो ना तो मृतक के घर गये और ना ही अंतिम संस्कार के समय मौजूद रहे.. वो अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे और चलते बने.

तमाम जनप्रतिनिधि नदारद

स्याना विधायक देवेंद्र लोधी हादसे के घंटों बाद दोपहर में गाँव माजरा परवाना पहुंचे लेकिन उन्होंने भी मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल होना जरूरी नही समझा.

देवेंद्र लोधी के अलावा कोई भी अन्य जनप्रतिनिधि सांसद गाँव वासियों के दुख दर्द में सहभागी बनने नहीं पहुंच सका.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close