[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

दनकौर : आज विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार गर्ग ने की व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दयाराम शास्त्री, मुख्य वक्ता के रूप में देवेंद्र नेताजी और विशिष्ट अतिथि के रूप में ओमप्रकाश गोयल, मनोज भाटी, जिला प्रशिक्षण संस्थान, दनकौर के प्रवक्ता डॉ०भूपेंद्र रहे,

सबसे पहले परीक्षाफल की घोषणा विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने की, विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98% रहा।

प्रधानाचार्य ने अपने वक्तव्य में छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की,

विद्यालय में कक्षा 6 में बहन नेहा ने प्रथम,भैया दर्पण ने द्वितीय व बहन फ़ायज़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 7 में बहन वंदना ने प्रथम लकी ने द्वितीय तथा दीपिका नागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

कक्षा 8 में बहन एकता ने प्रथम समीर ने द्वितीय तथा रितु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 9 ए में बंटी भाटी ने प्रथम, चिराग गुप्ता ने द्वितीय तथा जतिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 9ब में बहन ख्वाहिश ने प्रथम, उमा ने द्वितीय तथा चाहत पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 9 स में दक्ष कौशिक ने प्रथम पुनीत ने द्वितीय तथा आशीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 11अ में रोबिल भाटी ने प्रथम, सौरव शर्मा ने द्वितीय व दीपांशु नागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 11ब में हरेंद्र ने प्रथम, हर्ष ने द्वितीय व रेनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

कक्षा 11स में खुशी ने प्रथम ,गुलाब ने द्वितीय व विकास प्रभाकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रधानाचार्य ने भैया-बहनों से मेहनत और लगन से कार्य करने को कहा तथा जो भैया-बहन अधिक कार्य करते हैं ,मन लगाकर पढ़ते हैं बड़ों का कहना मानते हैं वे अवश्य सफल होते हैं।

मुख्य वक्ता देवेंद्र नेताजी ने भैया बहनों को अपनी कविता के माध्यम से सफलता का मूल मंत्र बताएं।

मुख्य अतिथि के रुप में पधारे दयाराम शास्त्री ने अपने अनुभवों को साझा किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में ओमप्रकाश गोयल व मनोज भाटी ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। विशिष्ट अतिथि जिला प्रशिक्षण संस्थान से पधारे डॉ० भूपेंद्र ने सभी भैया-बहनों को नवाचार के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि किसी भैया-बहन को किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो वह उनसे संपर्क कर सकता है।

प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष रहे प्रबंधक राकेश कुमार गर्ग ने छात्र-छात्राओं को विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि किसी का कोई सुझाव है तो वह अपने विचार उनके समक्ष रख सकता है।

कार्यक्रम का संचालन शिव शंकर शर्मा ने किया । कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ किया गया। कार्यक्रम में सभी आचार्यों, कर्मचारियों ने पूर्ण मनोयोग से सहभागिता की।

Show More

Related Articles

Close