[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति ने किया प्रदर्शन

पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से गत वर्ष के आरटीई 25 के तहत प्रवेशित द्वारा छात्राओं की शुल्क प्रतिपूर्ति के भुगतान कराने हेतु किया प्रदर्शन 

दनकौर: गत वर्षों के RTE 25 के तहत प्रवेशित द्वारा छात्र-छात्राओं की शुल्क प्रतिपूर्ति के भुगतान कराने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम बुद्ध

नगर से मांग करते हुए प्रदर्शन किया ,

गौतम बुद्ध नगर में RTES के तहत प्रवेशित छात्र/छात्रा का पिछले दो साल तथा कुछ विद्यालयों पिछले तीन साल का शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान नहीं हुआ है तथा अभिभावकों का वित्तिय सययता (5000 Rs) भी नहीं मिला है,

गौतम बुद्ध नगर का आरटीएस जनपद गौतम राशि जो लगभग 6 करोड़ के (शुल्क प्रतिपुर्ति ) व 6 करोड़अभिभावक की वितिय सहायता कुल मिलाकर 12 करोड है समिति ने अनुरोध करते हुए लिखा कि आप उक्त धनराशि के भुगतान हेतु सार्थक कारवाई करने की कृपा करें। साथ के पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति उत्तर प्रदेश मांग करती है कि

जब तक उक्त राशि का भुगतान नही किया जाता है तब तक २०२२-23 के RTE25 को प्रवेश प्रक्रिया को रोक दिया जाए क्योंकि विद्यालय भुगतान् न होने की स्थिति में आगे RTE25 के छात्र छात्राओं को अध्ययन कराने में असमर्थ है

पिछले वर्षों से सत्र 20-21 व 21-22 में किसी किस स्तर पर 22 कोताही बरती गई कि उक्त धन का भुगतान नहीं हो पाया आपसे अनुरोध हैं आप जांच कमेटी बनाकर सम्बन्धित कर्मचारियों के विरुद्ध कारवाई करने की कृपा करे जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति ना हो सकें

Show More

Related Articles

Close