[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

रमजान शुरू नवरात्र चालू नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था चरमराई

औरंगाबाद:- नवरात्र और रमजान शुरू होने से पूर्व कसबा चौकी पर शांति समिति की बैठक में एस डी एम सदर मोनिका सिंह ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार सिंह को त्यौहारों के दौरान कसबे में माकूल सफाई व्यवस्था, पानी की सुचारू आपूर्ति और कलई आदि की बेहतर व्यवस्था के लिए

निर्देश दिए थे. यही नहीं बैठक में मौजूद चेयरमैन अख्तर अली मेवाती ने भी अधिकारियों को रमजान और नवरात्र के दौरान बेहतर साफ सफाई व्यवस्था के लिए भरोसा दिलाया था. लेकिन जगह जगह लगे कूड़े करकट गंदगी के ढेर तमाम आश्वासनों को मूंह चिढ़ाते नजर आ रहे हैं. सफाई नायक किसी की सुनता नहीं है. कर्मचारी अपनी मनमानी करते हैं ऐसा लगता है कि इनके उपर कोई भी बड़ा अधिकारी तैनात है ही नहीं.

मौहल्ला जाटान में रोजाना कूड़े के ढेर लगते हैं.

मौहल्ला गुलावठी में नालियों में गंदगी बदबू दार पानी भरा रहता है. जगह जगह लगे कूड़े करकट गंदगी के ढेर सफाई व्यवस्था की पोल पट्टी खोलने के लिए पर्याप्त हैं.

नगर पंचायत में कर्मचारियों की पूरी फौज मौजूद है. एक सौ से अधिक कर्मचारी सफाई व्यवस्था के लिए तैनात हैं इसके बाबजूद सफाई व्यवस्था की दुर्दशा साफ बयां करती है कि कहीं ना कहीं दाल में काला अवश्य है.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close