[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

धूमधाम से निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पदसंचालन

औरंगाबाद:- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की औरंगाबाद शाखा द्वारा रविवार को पदसंचालन कार्य-क्रम का आयोजन किया गया. शिव नगर स्थित सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर परिसर में संघ का पदसंचालन कार्यक्रम ध्वजारोहण करके किया गया.ध्वज प्रणाम और वंदना के उपरांत सभी आगंतुक स्वयंसेवकों व अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत हुआ.

विभाग कार्यवाह एडवोकेट राजवीर सिंह ने अपने बौद्धिक में कहा कि हमारे देश की संस्कृति की रक्षा के लिए बहुत से लोगों ने बलिदान दिया जिनमें गुरु गोविंद सिंह और उनके पुत्रों का बलिदान शामिल है.हमारे देश वासियों ने कंबोडिया के लोगों को खेती और व्यापार करना सिखाए. आक्रमण कारियो ने हमारे धर्म संस्कृति और धार्मिक स्थलों का विध्वंश किया.भारतीय संस्कृति विश्व को शांति का संदेश देती है.सनातन संस्कृति सबका समन्वय स्थापित करने का संदेश देती है.सर्वै संतु निरामया के माध्यम से सबकी मंगलकामना करती है.अनेकता में एकता हमारी संस्कृति की विशेषता है.

विभाग प्रचारक राजेश ,खडंकार्यवाह हरवीर सिंह व नवनीत गुप्ता के नेतृत्व में संघ के सैकडों स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाकर पदसंचालन किया.

पदसंचालन विद्यालय से प्रारंभ होकर जाटान, स्याना सिकंदरा, नयीबस्ती ,पवसरा रोड, स्याना रोड, चौराहा,अजीजाबाद, पथवारी, जहांगीराबाद रोड, भावसी रोड होता हुआ पुन: विद्यालय परिसर पहुंच कर संपन्न हुआ. जलपान कराया गया. पदसंचालन कर रहे लोगों पर पुष्प वर्षा की गई .सरस्वती विद्यालय के बच्चों ने घोष वादन किया.

इस अवसर पर रमेश चंद्र पांडेय, नरेश तायल,डॉक्टर गजेंद्र लोधी, दुलीचंद सैनी,जयप्रकाश गुप्ता,यशपाल सोलंकी,अशोक लोधी,डाक्टर चमन वीर सिंह बालक राम शर्मा,बोबी शर्मा,दीनू अग्रवाल, राजीव कौशल.,ऋषिपाल भडाना, पवन,शंकर,पवनलोधी देवी सरन लोधी, ज्ञानेद्र भारद्वाज, राजेश गोयल विष्णु शर्मा,दयाचंद अजय शर्मा, आदि सैकडौ लोग मौजूद रहे.

औरंगाबाद से राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close