[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
बलिया

दिन- रात लगातार जल रही है स्ट्रीट लाइट, बर्बाद हो रही हजारों मेगावाट बिजली

चितबड़ागांव( बलिया):- स्थानीय नगर पंचायत चितबड़ागांव मेंं लाखों की कि लागत से लगे रोड लाईट स्थानीय कर्मचारी के अभाव में रात तो रात दिन मे भी लगातार जल रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप हजारों मेगावाट बिजली बर्बाद हो रही है।

बताते चलें कि नगरपंचायत चेयरमैन के प्राथमिकता वाले कार्यों मे सबसे पहले नगरपंचायत में लगाए गए रोड लाईट, स्ट्रीट लाइट व हाई मास्ट विद्युत पोल का नाम सबसे पहले आता है। किन्तु नगरपंचायत मे स्थानीय स्तर पर बिजली कर्मचारी न होने से ठेकेदार द्वारा लगाए गए सभी प्रकार के लाईट चालू-बंद करने वाले कर्मचारी के अभाव में लगातार दिन- रात जलता रहता है और परिणाम स्वरूप हजारों मेगावाट बिजली बर्बाद होने के साथ-साथ आए दिन अधिकांश पोलों की लाइट खराब हो जाती है । इस बाबत नगरपंचायत ई.ओ. अनिल कुमार ने बताया कि नगर मे जो रोड लाईट एवं स्ट्रीट लाइट लगा है, सेन्सर युक्त है जो शाम ढलते ही जल जाता है एवं सुबह उजाला होते ही बंद हो जाता है। किन्तु तकनीकी समस्या के चलते रोड लाईट एवं स्ट्रीट लाइट के दिन मे भी जलने कि शिकायत मिल रही है। इस संबंध में ठेकेदार को लाईटों को तत्काल दुरस्त करने व संसद को ठीक करने का निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट- संजय राय

Show More

Related Articles

Close