[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिशम्बर दयाल राम मूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दनकौर:- आज बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर में स्काउट-गाइड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में ” सड़क सुरक्षा जागरूकता ” कार्यक्रम आयोजित किया गया,

वंदना सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
प्रधानाचार्य जी द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी समस्त छात्र-छात्राओं दी गई। जैसे – सड़क के बायें ओर चलना, सभी प्रकार की स्ट्रीट लाइटों का अर्थ समझाया, फुटपाथ पर चलना आदि ।


कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र- छात्राओं को सड़क सुरक्षा के अनुपालन के लिए शपथ दिलाई गई, साथ ही सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सड़क के नियमों से अवगत कराते हुए, प्रशिक्षित किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय आचार्य राजकुमार शर्मा, वी० के० सिंह,संजय दीक्षित, राकेश चौहान, ओमवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, ओमकार, भूपेंद्र कुमार, भास्कर सैनी, अरविंद सिंह,अमित शर्मा, अनुराग यादव ,रूबी चौधरी,अंजू सिंह,रंजना शर्मा,कविता शर्मा,पूजा वर्मा व कार्यालय से राजकुमार वर्मा, राहुल राजपूत, गोपाल गोयल तथा सभी कर्मचारी भैया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Show More

Related Articles

Close