[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

कल से कस्बे में गरजेगा बाबा का बुलडोजर

औरंगाबाद:- शासन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का औरंगाबाद कसबे में सोमवार को श्री गणेश किया जायेगा। पहले यह अभियान शुक्रवार से प्रारंभ होना था जिसके लिए नगर पंचायत अधिकारियों ने तमाम तैयारियां भी पूरी कर ली थीं लेकिन एन वक्त पर अनेक व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचकर अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार से वार्ता की। और वार्ता के दौरान यह पेशकश की , कि कस्बे के तमाम व्यापारी खुद अपना अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार हैं उन्हें अपना अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया जाये। ई ओ ने एस डी एम सदर ए के सिंह को फोन पर स्थिति से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश मांगे। किसी भी प्रकार का टकराव टालने की गरज से एस डी एम ने तीन दिन का समय व्यापारियों को देकर उनसे स्वंय अपना अतिक्रमण निर्धारित समय सीमा के अंदर हटा लेने की अपील की और सख्त चेतावनी भी दी कि सोमवार की सुबह 11बजे से नालों से आगे का और नालों के उपर का अतिक्रमण पूरी सख्ती से हटाया जायेगा।

अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार

ई ओ राजीव कुमार ने बताया कि सोमवार को 11बजे कस्बे  में अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। साथ ही अतिक्रमण कारियों से अतिक्रमण हटाने का खर्चा, जुर्माना भी वसूला जाएगा। तथा सामान जब्त किया जायेगा।

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close