[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

सेक्टर डेल्टा टू की गलियां और सेक्टर के खाली प्लॉट हुए जंगल में तब्दील

ग्रेटर नोएडा:- सेक्टर डेल्टा टू के आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर के सभी ब्लॉकों में और सेक्टर के बाहर बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी हुई है जिसकी कई बार शिकायत की गई है लेकिन खानापूर्ति होती प्रॉपर तरीके से सफाई नहीं होती जिसकी वजह से सेक्टर जंगल में तब्दील नजर आ रहा सेक्टर के अन्दर बड़ी-बड़ी झाड़ियों खडी हे इनको प्रॉपर तरीके से साफ कराया जाए

महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर में ज्यादातर खाली प्लॉट है जिसमें बड़ी-बड़ी घास जंगल जैसी स्थिति प्लॉट की हो गई है आए दिन कीटनाशक सांप बिच्छू निकलकर दूसरे मकानों में जा रहे हैं जिससे पड़ोस में रह रहे परिवारों में भय की स्थिति बनी हुई है इसलिए सभी खाली प्लॉटों की जल्द से जल्द साफ सफाई कराई जाए

सेक्टर के अंदर सभी ब्लॉकों में सड़कों की हालत बहुत ही स्थिति खराब है सेक्टर के अंदर नई सड़क का कार्य शुरू कराया जाए और 18 मीटर 24 मीटर सड़क के किनारे सड़क ना टूटे उसके लिए और साफ-सफाई रहे इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क के बराबर में लगाई जाए

Show More

Related Articles

Close