[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

मैंन मार्केट में शराब की दुकान खुलने से सेक्टर वासियों में रोष

ग्रेटर नोएडा:- सेक्टर डेल्टा टू की मैंन मार्केट में शराब की दुकान खोलने से सेक्टर वासियों ने विरोध शुरू कर दिया है। सेक्टर वासियों ने अफसरों के इस फैसले को गलत बताया। आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने रहवासी इलाके में में शराब दुकान खोलने का विरोध करते हुए अफसरों से यहां दुकान नहीं खोलने देने की मांग की हैं।
महासचिव आलोक नागर ने बताया, जहां शराब दुकान खोली जा रही है, उसके सामने ही बारात घर , सेक्टर की मैंन मार्केट और चारो तरफ मकानों में फैमिली रह रही है जिससे वहां छात्राओं और महिलाओं का निरंतर आना जाना बना रहता है। शराब दुकान खुलने से सभी को परेशानी होगी। छेड़छाड़ समेत अन्य घटनाएं बढ़ जाएंगी किसी भी हालत में इस इलाके में शराब दुकान खुलने नहीं दी जाएगी। कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से दुकान को यहां से स्थानांतरित करने की मांग की गई है और सोमवार को लिखित शिकायत भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों वह अन्य अधिकारियों तक की जाएगी सेक्टर वासियों ने कहा फिलहाल आवेदन- निवेदन किया जा रहा है। फैसला नहीं बदलने की स्थिति में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

 

Show More

Related Articles

Close