[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrउत्तर प्रदेश

कूड़े के ढेरों को कली से सजाकर अपनी कार्यशैली का नायाब नमूना पेश किया नगर पंचायत ने

सफाई कर्मचारियों ने कूड़े के ढेर हटाने के बजाय कली बिखेर कर दी कर्तव्यों की इतिश्री

औरंगाबाद( बुलंदशहर):- नगर पंचायत की कार्यकुशलता और कार्यशैली ईद पर्व पर खासी उजागर हो गई। नगर पंचायत के वार्ड 11,मौहल्ला घासमंडी गैस एजेंसी रोड़ पर रविवार को जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए थे। हालांकि ईद का पर्व होने के चलते शासन प्रशासन और तमाम नागरिकों को नगरपंचायत से बेहतर सफाई व्यवस्था रखने की अपेक्षा थी लेकिन हुआ इसका उल्टा।

कूड़े के ढेर हटाने की बजाय, ईद की नमाज अदा करने जाने वालों का खैरमकदम करने की गरज से डाली गई कली को कूड़े करकट के ढेर के चारों ओर डाल कर सफाई व्यवस्था का नायाब नमूना पेश कर दिखाया। सफाई व्यवस्था छोटन नामक व्यक्ति को सफाई नायक का ओहदा देकर सौंपी गई है। कसबे में नाले नाली गंदगी से अटे पड़े रहें या कूड़े करकट के ढेर गली मौहल्लों में लगे रहें इससे किसी को कोई सरोकार नहीं है।ई ओ पर दो दो स्थानों का चार्ज है। वो बेचारे स्याना नगर पालिका देखें या औरंगाबाद नगर पंचायत?

रिपोर्टर  राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close