[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
UNCATEGORIZED

स्मार्ट फोन पाकर खिले आशाओं के चेहरे

औरंगाबाद:- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखावटी में बुद्धवार को आशाओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल के अधीक्षक डा० हितेश कुमार ने सभी 124 आशा कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन प्रदान किये. विभाग की ओर से निशुल्क उपलब्ध कराये गये स्मार्ट फोन पाकर आशाओं के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी.

डा० हितेश कुमार ने आशाओं को जनहित में निस्वार्थ सेवा भाव से कार्य करने और अपना दायित्व निवर्हन करने का आवाहन किया.

बी पी एम दिनेश कुमार ने बताया कि आशाओं को डिजिटल रुप दिया जा रहा है. जिससे जच्चा बच्चा का आनलाइन रिकॉर्ड भरने टृैक करने में आसानी होगी.और विभिन्न आनलाइन पोर्टल पर रियल टाइम रिपोर्ट अपलोड करने व समय समय पर समीक्षा के लिए उपयोगी साबित होगा. इस अवसर पर बी सी पी एम सर्विष्ठा देवी व अन्य स्टाफ मौजूद रहा.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close