[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrगौतमबुध नगर

 भाकियू (अराजनीतिक टिकैत )ने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा नौ सूत्री ज्ञापन

ट्यूवैलों से मीटर उतारने, घटिया कृषि रसायन खादबीज की बिक्री पर रोक और किसानों पर फर्जी मुकदमे अविलंब वापसी की मांग

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मेरठ मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान के नेतृत्व में हजारों किसानों ने कलैक्ट्रेट पहुंच कर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि किसानों की समस्याओं की सुनवाई हेतु नियत तिथि पर मासिक पंचायत का आयोजन जिला मुख्यालय पर हो। सरकारी योजनाओं में लाभार्थी किसानों की सूची व लाभ सार्वजनिक हो। गांव स्तर पर सरकारी सब्सिडी के प्रचार प्रसार के बोर्ड लगाए जायें।भटकती गायों की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाये। किसानों की ट्यूवैलों पर से मीटर उतारकर गांव में एक मीटर लगाकर लोड का आकलन किया जाए। जर्जर विद्युत पोल तत्काल बदलवाये जायें। चकबंदी विभाग में एस ओ सी की तत्काल तैनाती।नकली खाद बीज रसायन बिक्री पर उच्च स्तरीय जांच

टीम गठित कर कारवाई होनी चाहिए। तथा किसानों पर धरना प्रदर्शन करने पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने बंद हो तथा पुराने मामले वापस लिए जायें।

किसानों का ज्ञापन ए डी एम प्रशासन डॉ प्रशांत कुमार ने स्वीकार कर मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान मंडल प्रचार मंत्री विनेश चौधरी,युवा जिलाध्यक्ष राकेश लोधी धर्मेंद्र सिंह मदन पाल सिंह, मुकेश लोधी महिला जिलाध्यक्ष राखी शर्मा, रेखा हरेंद्र सिंह सुरेंद्र गिरी पंकज कुमार योगेन्द्र सिंह मंटू चौधरी आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे ।

रिपोटर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close