[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
बलिया

साफ सफाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश

चितबड़ागांव( बलिया)।स्थानीय नगर पंचायत के सुभाष नगर,कांशी राम आवासीय कालोनी एवं प्रभु नारायण कालोनी सहित नगर के विभिन्न हिस्सों में जगह -जगह कूड़े का अंबार लगे होने एवं संबंधित नालियों की साफ सफाई नहीं होने से नालियां बजबजा रही है तथा यत्र तत्र कूड़े का अंबार लगा हुआ है। जबकि प्रतिदिन इस मार्ग से सफाई कर्मियों का भी आना जाना रहता है, बावजूद इसके सफाई नहीं होती।इसे लेकर कई बार लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत की लेकिन किसी ने अब तक संज्ञान में नहीं लिया है। ‌

स्थानीय निवासी अवनेन्द्र सिंह का कहना है कि प्रभु नारायण कालोनी जो नगर पंचायत कार्यालय से सौ मीटर की दूरी पर स्थित है परंतु यहां नगर पंचायत के सफाई कर्मी आते ही नहीं है, जिसकी शिकायत मेरे द्वारा चैयरमेन एवं अधिशासी अधिकारी से मिल कर किया गया था किन्तु उनके द्वारा आश्वासन देकर शिकायतों को नजर अंदाज किया जा रहा है। जिसके चलते बरसात के मौसम में संक्रमण के चलते गम्भीर बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। इस मुद्दे को लेकर कस्बे वासियों में आक्रोश व्याप्त है।

रिपोर्ट – संजय राय

Show More

Related Articles

Close