[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गाजियाबाद

धर्मयात्रा महासंघ द्वारा प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को किया जाता है हनुमान चालीसा पाठ

हनुमान पाठ में भाग लेने वाले बच्चों को पर्ची के माध्यम से किए जाते हैं पुरस्कार वितरित

गाजियाबाद :धर्मयात्रा महासंघ के द्वारा लगभग एक साल से सेवा भारती रमते राम रोड के प्रांगण में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है इसी कडी में इस मंगलवार को भी हनुमान चालीसा का पाठ किया गया , विशेष बात यह है कि सेवा भारती में बडी संख्या में बच्चे ( छात्रायें और छात्र ) कंप्यूटर  और सिलाई कढ़ाई तथा व्युटिशियन आदि के प्रशिक्षण के लिए आते हैं , वो भी इस हनुमान चालीसा के कार्यक्रम में भाग लेते हैं, जिन्हे संस्कारों के लिए प्रेरित किया जाता हैं, और उन्ही बच्चों को पर्ची के माध्यम से पुरस्कार वितरित किया जाते हैं , जिससे  धर्म के प्रति उनकी जागरूकता और प्रबल होती है ,    इस अवसर पर शामिल होने वालों में कोषाध्यक्ष  राकेश मित्तल  , उपाध्यक्ष  राकेश गुप्ता , एंव उपाध्यक्ष  डी सी बंसल तथा श्री विपिन अग्रवाल के अलावा कई महिलायें और सेवा भारती प्रशिक्षण केन्द्र के बच्चे , जिन्हे हनुमान चालीसा पाठ के बाद पुरष्कार वितरण किये गयें, आगे भी यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा ,

रिपोर्टर राहुल कंसल

Show More

Related Articles

Close