[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

पांच जेबकतरे मय अवैध असलाह नकदी सहित दबोचे

यात्रियों के चुराये 37हजार500रूपये भी बरामद

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) थाना प्रभारी राजपाल तोमर को खास मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि जेबकतरों के शातिर गिरोह के कुछ लोग खानपुर रोड़ पर चल रही एक निजी बस से आ रहे हैं जो कि यात्रियों की जेब काटने की फिराक में हैं। थाना प्रभारी ने तेज तर्रार पुलिस कर्मियों को साथ लेकर खानपुर मोड़ लखावटी पहुंच कर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। एक निजी बस में सवार पांच शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। अभियुक्तों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बसों में यात्रियों की जेब काटने का जुर्म इकबाल कर लिया ।

पूछताछ में अभियुक्तों ने पुलिस को अपने नाम नूर हसन पुत्र शौकत निवासी मौहल्ला नेजा कस्बा शिकारपुर, शकील पुत्र कासिम निवासी बैर थाना ककोड़,छुट्टन पुत्र हनीफ कासिम कालोनी सिंभावली, कय्यूम पुत्र युनूस निवासी मौहल्ला मुफ्ती वाडा शिकारपुर तथा गफ्फार पुत्र कुडियन निवासी लखावटी थाना औरंगाबाद बताया।

पुलिस के अनुसार नूर हसन पर छ, शकील पर दो, छुट्टन पर तीन , कय्यूम पर सात और गफ्फार पर दो मुकदमे दर्ज पाये गये हैं।

तलाशी लिए जाने पर अभियुक्तों के कब्जे से पांच छुरे और सैंतीस हजार पांच सौ रुपए भी बरामद किए गए हैं सभी अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।

पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजपाल त़ोमर,एस आई रामवीर सिंह , कांस्टेबल मंतेश कुमार, राहुल कुमार हरेंद्र कुमार शामिल रहे।

रिपोटर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close