[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

ग्राम चरौरा मुस्तफाबाद में निकला दुलदुल जुलूस

पुलिस ने बरती कड़ी चौकसी

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) समीपवर्ती ग्राम चरौरा मुस्तफाबाद में रविवार को मौहर्रम के सिलसिले में दुलदुल जुलूस निकाला गया। जुलूस का शुभारंभ अल्वी मौहल्ले से नोहे पढ़ कर किया गया। जुलूस में शामिल शोगवार शोक के प्रतीक काले वस्त्र धारण किये नंगे पैरों मर्सिया पढ़ते चल रहे थे। दुलदुल जुलूस देखने आसपास के गांव देहात से हजारों लोग जमा हुए।शोगवारों ने मातम किया और इमाम हुसैन याअली के नारे जोर शोर से बुलंद किए। लोगों ने दुलदुल घोड़े को जलेबी चने की दाल आदि खिलाई। अनेक लोगों ने दुलदुल की बलैया लीं और प्रसाद चढ़ाया।

थाना प्रभारी राजपाल तौमर मय भारी पुलिस बल के जुलूस में कड़ी चौकसी बनाए हुए थे। बड़े इमाम बाड़े पहुंच कर तब्बरूक तकसीम कर जुलूस का समापन किया गया।

इस अवसर पर यासर हुसैन सुजात अली विलायत अली, जाकिर हुसैन मौहम्मद हुसैन मौलाना अबुल हसन अमीर हसन ज़ीशान हैदर जुल्फिकार अली जावेद, सलीम अब्दुल्ल सलाम,समशुल हुसैन इकबाल बाबू खान, मौहम्मद सद्दाम सलमान आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close