[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेशबलिया

  पुलिस को गो तस्करी रोकने में मिली बड़ी सफलता  

गाजीपुर :पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा जनपद में गो-तस्करी की रोकथाम के लिए दिए गए आदेशों निर्देशों के क्रम में आठ अगस्त को भोर में करीब 03:30 बजे जनपद की SOG की टीम द्वारा पखनपुरा हाईवे के पास सघन जांच की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मुहम्मदाबाद की तरफ से आ रही एक तीज रफ्तार पिकअप वाहन UP65GT0197 को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें बैठे हुए सवारों द्वारा चेकिंग टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया।

आगे घेराबंदी करने के लिए निकटतम थाना भावरकोल को इस संबंध में सूचित किया गया। थाना भावरकोल पुलिस द्वारा बीरपुर मोड़ के पास उक्त वाहन पिकअप को रोक लिया गया व स्वाट टीम के द्वारा उन बदमाशों का पीछा करते हुए बीरपुर मोड़ के पास ही घेराबंदी का प्रयास किया गया तो पिकअप वाहन में बैठे हुए सवारों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए उतर कर भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम के जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अनीश उर्फ सोनू खान पुत्र गामा खान निवासी ग्राम नोनहरा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर, के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा जिसके पास से 1 तमंचा 315 बोर, 3 खोखा व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया तथा एक अन्य दो साथी 1 बुद्धन पुत्र चौधरी निवासी ग्राम कोठिया बिशुनपुरा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर व 2 बच्चेलाल गुप्ता पुत्र जगन्नाथ गुप्ता निवासी ग्राम महुई थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को मौके से भागते समय पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें से बदमाश बच्चेलाल गुप्ता के पास से 1 तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल मुहम्मदाबाद मे एडमिट कराया गया है। उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की तलाश की जा रही है।गो तस्करों पर विधिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय भेजा गया

रिपोटर संजय राय

Show More

Related Articles

Close