[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

आश्वासन के बाद किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना किया समाप्त

दनकौर :आज  किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में दनकौर विधुत उपकेन्द्र पर कल से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे मिर्जापुर गाँव के किसानों का समर्थन किया संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया मिर्जापुर गांव मे पिछले 1 महीने से 8 से 10 ट्रांसफार्मर फुके पङे है बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीण परेशान है जिससे परेशान होकर ग्रामीण दनकौर विधुत उपकेन्द्र पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए जब इसकी जानकारी किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान को हुई अपने कार्यकर्ताओ के साथ दनकौर विधुत उपकेन्द्र पर पहुंचे विभाग के एक्शन से फोन पर बात कर समस्या का तुरंत समाधान करने की बात कही संगठन के हस्तक्षेप के बाद दनकौर विधुत कर्मचारीओ के सहयोग से एक 25 केवी का ट्रांसफार्मर तुरंत गाँव रखवाया गया बाकी फूके ट्रांसफार्मरो को दो तीन दिन के अन्दर रखवाने का आश्वासन दिया आश्वासन के बाद ग्रामीणो ने अपना अनिश्चित कालीन धरना स्थगित किया

इस मौके सोरन प्रधान,देशराज नागर,रमेश कसाना,अजीत नागर,त्रिलोक नागर,ओमबीर समसपुर,विक्रम नागर,रवि नागर,डॉ जाफर खान, देवन भाटी,सोनू भाटी,दिनेश भाटी, गजेंद्र फोजी,सुरेंद्र भाटी,रमेश शर्मा, डा. छोटे,पिनटू भाटी,प्रकाश भाटी, प्रेम भाटी,रामकुमार भाटी,राहुल, बिल्ला सिंह, बिटटू,पप्पू सिंह,दिनेश शर्मा,मा.सुखपाल सिंह,हरिपाल सिंह, अनिल शर्मा,भोपन,परमा शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Close