[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगरदनकौर

अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा दनकौर ने मुख्यमंत्री के नाम दनकौर थाना अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर श्रीकांत त्यागी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की कि मांग 

एना अग्रवाल के नाम पर जिले में हो रही राजनीति से भी अग्रवाल समाज आक्रोशित, जहां बड़े नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं वही पीड़ित एना अग्रवाल ने दुखी मन से कहा कि यह किसी जाति विशेष का मामला नहीं है इसको राजनैतिक रूप ना दिया जाए

ग्रेटर नोएडा : अखिल भारतीय वैश्य महासभा दनकौर के पदाधिकारी हिमांशु मित्तल, हिमांशु तायल, आलोक गोयल, वैभव मित्तल, अतुल मित्तल रोबिन, छितिज, युगल तायल गर्ग हैप्पी ने  दनकौर कोतवाली में जाकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम लिखें ज्ञापन को कोतवाल प्रभारी राधारमण को सौंपा,

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को लिखे प्रार्थना पत्र में कहा कि श्रीकांत त्यागी द्वारा हमारी पुत्री के साथ पिछले दिनों जो दुर्व्यवाहर किया है दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए

अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा दनकौर ने कहां कि ओमेक्स सोसाईटी नोएडा में श्रीकांत त्यागी नाम के व्यक्ति द्वारा जो बदतमीजी एक महिला के साथ हुई है वह अत्यन्त शर्मनाक घटना है और हमारे वैश्य समाज के लिए अत्यन्त कष्टकारी है।

मान्यवर जी से हमारे पूरे वैश्य अग्रवाल समाज की मांग है कि ऐसे शरारती व असामाजिक तत्व के व्यक्ति श्रीकांत त्यागी के विरूद्ध त्वरित कड़ी कानूनी कार्यवाही के आदेश पारित करने की कृपा करें। हमार पूरा वैश्य समाज आपका आभारी रहेगा,

दूसरी तरफ अग्रवाल समाज के कुछ लोगों का कहना है कि इस  पूरे मामले में अग्रवाल समाज का आक्रोश वाजिब है इस प्रकरण में प्रदेश सरकार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही भी की जा चुकी है सभी अपराधी जेल जा चुके हैं गौतम बुध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा भी इस प्रकरण में सक्रिय रहे है पर अब लगता है कि पीड़ित एना अग्रवाल का सहारा लेकर राजनेता अग्रवाल समाज के कंधे पर बंदूक रखकर आपसी गुटबाजी का लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं,

जैसा कि सभी जानते हैं कि गौतम बुध नगर जिले के अंदर भाजपा कई गुटों में बटी हुई है और समय-समय पर एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी के साथ साथ कीचड़ उछालने से भी बाज नहीं आते हैं ऐसा ही अब इस प्रकरण में लग रहा है मूल बिंदु से हटकर नेता लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं व वोट की राजनीति कर रहे हैं मामला केवल एक गुंडे श्रीकांत त्यागी द्वारा पीड़ित एना अग्रवाल के बीच का है न की किसी एक विशेष जाति का कई दिनों से इस प्रकरण पर गौर करने के बाद पाया की लोग मौके का फायदा उठाकर अपनी पुरानी दुश्मनी को भुनाने में लगे हैं अग्रवाल समाज को बारीकी से सारी स्थिति को समझते हुए निर्णय लेने होंगे

 

Show More

Related Articles

Close