[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

ग्राम परवाना में निकली महाकाली जी की भव्य शोभायात्रा

विश्व शांति के लिए हो रहा था सामूहिक हवन

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) समीपवर्ती गांव परवाना- महमूदपुर में शुक्रवार को श्री काली जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ प्राचीन शिव मंदिर पर स्याना विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने फीता काट कर किया। शोभायात्रा में काली जी के तीन स्वरूप अपने लांगुरियों के साथ तलवार बाजी और पटा बाज़ी के हैरतअंगेज करतब दिखाते चल रहे थे। पथवारी से शुरू काली जी का भव्य स्वागत बजरंग दल नगर संयोजक औरंगाबाद पंडित कृष्ण भारद्वाज ने किया। उन्होंने काली जी को माल्यार्पण कर प्रसाद चढ़ाया और आशिर्वाद प्राप्त किया।

शोभायात्रा में आगे आगे एक वाहन पर लोग विश्व शांति के लिए सामूहिक रूप से हवन करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में शंकर पार्वती,कंस, राधा कृष्ण हनुमान विष्णु भगवान ,सरस्वती, मां भारती परशुराम जी आदि की मनोहारी झांकियां चल रही थीं।

शोभायात्रा प्राचीन शिव मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के सभी मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः शिवमन्दिर पहुंच कर संपन्न हुई। रास्ते भर लोगों ने मां काली जी का खप्पर भरा आरती उतारी और उनका आशीर्वाद प्रसाद प्राप्त किया। लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का जोरदार स्वागत सत्कार किया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्यौराज सिंह, ओमप्रकाश लोधी, कपिल पाठक ललित कुमार पाठक,पीतम सिंह आर्यन पंडित शिवम् लोधी राहुल सैनी रामकुमार महेंद्र गौतम राजेन्द्र नेता जी, कलुआ, त्रिलोक चंद पाठक,हरीदत्त माहुर, श्याम लाल माहुर, रोहताश राहुल सुनील लोधी सुरेश चंद्र एडवोकेट योगेश नागर,सोनू लोधी चरन सिंह, श्री चंद हरीशंकर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close