[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

हरा पेड़ काटे जाने पर सेक्टर वासियों में रोष  मुख्य कार्यपालक अधिकारी से की शिकायत 

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू आई ब्लॉक के अंदर बहुत बड़े पेड़ को काटे जाने से जनता में रोष

 

ग्रेटर नोएडा : स्कूल प्रबंधक व अधिकारियों पर  गंभीर आरोप लगाते हुए, सेक्टर वासियों ने बताया कि सेक्टर डेल्टा टू बेथनी कॉन्वेंट स्कूल के द्वारा आई ब्लॉक की तरफ एक गेट खोला गया है जबकि   जिस समय हमें प्लॉट अलॉट किया गया था उस समय स्कूल का गेट इधर नहीं था उसके बाद स्कूल प्रबंधक ने प्राधिकरण के अधिकारियों से सांठगांठ करते हुए इधर गेट खोलने का कार्य 2 वर्ष पहले शुरू किया था तो उस समय भी सेक्टर वासियों के द्वारा विरोध किया गया था स्कूल प्रबंधक ने उस समय मौजूदा आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से यह वादा किया था कि हम इस गेट को खोलेंगे नहीं इसके बाद आज सेक्टर वासियों के द्वारा आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान को शिकायत की गई की स्कूल के द्वारा गेट को भी खोल दिया गया है और गेट के सामने एक बहुत बड़ा हरा भरा पेड़ जो खड़ा था उसको भी काट दिया गया है

अजब सिंह ने बताया कि मैं उसी समय अपने आर.डब्लू.ए. के मनीष भाटी बी.डी.सी.(उपाध्यक्ष) के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां पर पेड़ को काट दिया गया और गेट खुला हुआ है इस संबंध में सभी सेक्टर वासियों में बहुत बड़ा आक्रोश है और सेक्टर वासियों का कहना है कि हम किसी भी कीमत पर इस गेट को खुलने नहीं देंगे क्योंकि यह रोड भी 9 मीटर का है और इस गेट खुलने से हमारी सुरक्षा व्यवस्था और वाहनों के आवागमन से बहुत परेशानी होगी इसलिए हम सभी सेक्टर वासियों का मुख्य कार्यपालक अधिकारी से अनुरोध है की तत्काल इस प्रकरण पर कानूनी कार्यवाही करते हुए इस गेट को बंद कराया जाए अन्यथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर सेक्टरवासी आंदोलन करने पर मजबुर होंगे

Show More

Related Articles

Close